कुशीनगर: राजकिशोर हत्याकांड के 22 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पत्नी ने खड़ा किया सवाल

कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली बावन में बीते 27 जुलाई की रात गांव के बाहर अपने बरामदे में सोये राजकिशोर यादव की हत्या कर दी गई। कोतवाली पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपियों के गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं लेकिन 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में …
कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली बावन में बीते 27 जुलाई की रात गांव के बाहर अपने बरामदे में सोये राजकिशोर यादव की हत्या कर दी गई। कोतवाली पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपियों के गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं लेकिन 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में असफल है।
वहीं मृतक राजकिशोर यादव की पत्नी गुड्डी देवी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव, डीआईजी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से शिकायती पत्र दिया है, लेकिन कोतवाली पुलिस अब तक हत्यारोपियों को गिरफ्तारी नहीं कर पायी। गुडडी देवी ने बताया कि मेरे पति के हत्या के बाद मेरे ससुर बुजुर्ग है उनको लेकर गांव का ही एक व्यक्ति थाने गया और गांव के ही कुछ लोगों को जमीनी विवाद दिखाकर शंका के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
जब इस बात की जानकारी मुझकों हुई तो हमने गांव के ही एक व्यक्ति को हत्या करने की बात बताई और विवेचना में नाम शामिल करने को कहा परन्तु प्रभारी निरीक्षक उक्त व्यक्ति के प्रभाव में आकर उसका नाम शामिल करने से इंकार कर दिया। गुडडी देवी ने कहा कि कोतवाली पुलिस हमारे पति के हत्यारे को बचा रही है। उक्त व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया और दो दिन थाने में कुर्सी पर बैठाकर औपचारिकता पूरा कर छोड़ दिया। गुडडी देवी ने विवेचना किसी दूसरे थाने के दरोगा से कराने की मांग की है।