मऊ: अघोषित बिजली कटौती से चारों तरफ मचा हाहाकार, भीषण गर्मी से लोग बेहाल

मऊ: अघोषित बिजली कटौती से चारों तरफ मचा हाहाकार, भीषण गर्मी से लोग बेहाल

मऊ। शहर में एक तरफ भीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल हैं तो दूसरी तरफ अघोषित बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले एक सप्ताह से बिजली के आने-जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सहादतपुरा में फोरलेन निर्माण के लिए पिछले कई दिनों से बिजली के पोल एवं तार …

मऊ। शहर में एक तरफ भीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल हैं तो दूसरी तरफ अघोषित बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले एक सप्ताह से बिजली के आने-जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सहादतपुरा में फोरलेन निर्माण के लिए पिछले कई दिनों से बिजली के पोल एवं तार खिसकाने का काम होने से अचानक आई इस मुसीबत ने लोगों को बेहाल कर दिया है। उधर, आधे शहर के उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उन्हें पिछले एक माह से लो-वोल्टेज की बिजली मिल रही है।

तार व पोल डिसमेंटलिग का कार्य होने के चलते आपूर्ति बीच-बीच में रोकनी पड़ रही है। जल्द समस्या से निजात मिलेगी। कृषि मंडी कोटा के समीप राष्ट्रीय मार्ग के किनारे सूखे पीपल के पेड़ का तना 11 हजार वोल्ट के विद्युत खंभे के सहारे टिका हुआ है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार यह पेड़ या खंभा कभी भी टूटकर गिर सकता है। बड़ागांव विद्युत उपकेंद्र के ग्रामीण क्षेत्र पलिगढ़ का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिनों से जला है। इसकी वजह से कई गांवों में अंधेरा छा गया है। इसे खेतीबारी भी प्रभावित है। लोगों का आरोप है कि जेई उपकेंद्र पर मिलते नहीं है और फोन भी नहीं उठाते हैं।

मंगलवार को सुबह तकरीबन एक दर्जन ग्रामीण बिजली कालोनी में जेई से मिलने उनके रूम पर गए लेकिन उन्होंने मिलने से इन्कार कर दिया। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर्र 24 घंटा के अंदर ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली बहाल नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। अधिशासी अभियंता प्रथम खंड सुबोधकांत ने बताया कि आनलाइन शिकायत के बाद वह स्वयं वर्कशाप को हस्तान्तरित हो जाता है। यहां से संपर्क कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कर लें। जेई पर लगे आरोप को स्वयं देखने की बात बताई।

मुहम्मदबाद गोहना के हलीमाबाद विद्युत सब स्टेशन से संबद्ध पश्चिमी फीडर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आए दिन पुराना जर्जर विद्युत तार टूटने का सिलसिला जारी है। इससे रात व दिन सप्लाई बाधित हो जा रही है। यहां के उपभोक्ता केंद्र पर धरना प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। इस फीडर के उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि खैराबाद विद्युत सब स्टेशन के चालू होने से समस्या काफी हद तक ठीक हो जाएगी लेकिन यहां सिर्फ सूत्रही, उम्मनपुर समेत तीन गांव की आपूर्ति इस फीडर से जोड़ी गई है।

बाकी बरहदपुर, बनियापार, चलीस्वां, अलाउद्दीनपट्टी व आजमगढ़ जनपद के गोछा, देवकली तारन, मोईनाबाद इब्राहिमपुर, जलालपुर नराव समेत आठ गांव की आपूर्ति हलीमाबाद उपकेंद्र से होती है। इस फीडर की लंबाई लगभग 15 किलोमीटर तक है। इसके कारण मामूली फाल्ट से भी बिजली गायब हो जा रही है। डंगौली विद्युत उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति देने के लिए विभाग सर्वे कार्य कर रहा है। सर्वे में जर्जर तारों के साथ नए पोल लगाने की भी तैयारी है।

आगामी पांच वर्ष तक के लोड को देखते हुए व्यवस्थाओं को सही किया जाएगा। मंगलवार को उपकेंद्र के विद्युत कर्मियों ने क्षेत्र के भगवानपुर, मीरपुर, एकौना, चौबेपुर, बर्जला, गौहरपुर सहित आदि गांवों में सर्वे किया। इस दौरान जर्जर व लटके तारों को चिह्नित किया गया। आने वाले दिनों में इन तारों को बदलने के साथ नए पोल लगाए जाएंगे। गांवों में जहां खुले तार लगे हैं वहां मोटी केबिल लगाई जाएगी।

पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी, जिससे लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके। सर्वे करने वालों में प्रमोद यादव, कृष्णा और रमेश शामिल थे। इस बाबत डंगौली विद्युत उपकेंद्र के कनिष्ठ अभियंता अर्जुन कुशवाहा ने बताया कि शासन के आदेश पर आगामी पांच वर्षों को ध्यान में रखते हुए नए पोल लगाने, जर्जर तारों को बदलने के साथ ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

ताजा समाचार

दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया
Jagrana Murder Case : गाली देने पर विधि छात्र ने की थी वृद्धा की ईंट व रॉड से पीटकर हत्या