मेरठ: माता को खुश करने के लिए युवती ने दी बलि, इलाके में फैली दहशत

मेरठ: माता को खुश करने के लिए युवती ने दी बलि, इलाके में फैली दहशत

मेरठ। खरखौदा में एक युवता ने माता को खुश करने के लिए अपना बलि दे दी। युवता ने अपने ही गांव के एक मंदिर में बलि दी है। असने चाकू से अपना गला काटकप माता को खून चढ़ाया और फिर वहीं फांसी लगा ली। जिस मंदिर में शव मिला वो मंदिर जंगल में है। जानकारी …

मेरठ। खरखौदा में एक युवता ने माता को खुश करने के लिए अपना बलि दे दी। युवता ने अपने ही गांव के एक मंदिर में बलि दी है। असने चाकू से अपना गला काटकप माता को खून चढ़ाया और फिर वहीं फांसी लगा ली। जिस मंदिर में शव मिला वो मंदिर जंगल में है। जानकारी के हिसाब से वहां बहुत कम ही लोग जाते हैं।  ऐसे में कम ही लोग वहां जाते हैं। कल यानि मंदलवार को जब देर रात गांव के ही एक आदमी ने मंदिर के अंदर देखा वैसे ही उसने गांव वालों को सूचित किया।

आपको बता दें कि परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार भी कर दिया और पुलिस को इस वारदात की जानकारी भी नहीं दी। बताया जा रहा है कि युवती ने मंदिर में दीपक जलाने के बाद अपनी गर्दन काटी थी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। जांच में ये पता चला कि युवती ने माता को खुश करने के लिए अपनी बलि दिया।जब मंदिर के अंदर गांव वालों ने देखा तो शव के साथ चाकू और दीपों में खून मिला और जिस पेड़ से लटकर जान दी उसके चारों ओर खून था।