लखनऊ: मांगों को लेकर किसानों ने किया एलडीए का घेराव, वीसी ने दिया ये आश्वासन

लखनऊ। रोजी रोटी के लिए चबूतरे आवंटित करने तथा बढ़ी दर पर मुआवजा देने की मांग पर सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को एलडीए कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने जमकर नारेबाजी की और मुआवजा न देने पर प्राधिकरण में तालाबंदी का ऐलान किया। भारतीय किसान यूनियन अवध के बैनर सैकड़ों किसान एलडीए मुख्यालय पहुंच गए। …
लखनऊ। रोजी रोटी के लिए चबूतरे आवंटित करने तथा बढ़ी दर पर मुआवजा देने की मांग पर सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को एलडीए कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने जमकर नारेबाजी की और मुआवजा न देने पर प्राधिकरण में तालाबंदी का ऐलान किया। भारतीय किसान यूनियन अवध के बैनर सैकड़ों किसान एलडीए मुख्यालय पहुंच गए। किसानों ने एलडीए का गेट घेर लिया। इसके चलते सुरक्षा गार्डों ने गेटों पर ताला जड़ दिया। जिसके बाद किसान गेट के बाहर ही बैठ गए और धरना-प्रदर्शन करने लगे।
जानकीपुरम, अलीगंज, वसंतकुंज, गोमती नगर और कानपुर रोड योजना के किसानों को रोजी रोटी के लिए चबूतरे आवंटन की मांग की। उनका कहना था कि किसानों के पास रोजी रोटी का कोई साधन नहीं रह गया है। एलडीए ने सारी जमीनें अधिग्रहित कर ली हैं। ऐसे में उन्हें बढ़ी दरों पर मुआवजा दिया जाए। जिन किसानों को पहले चबूतरे दिए गए थे उनकी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। चबूतरे आवंटन में भी फर्जीवाड़ा हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए।
अभी तक लगभग आधे किसानों को ही चबूतरे मिले हैं। किसानों के प्रतिनिधिमंडल से वीसी अक्षय त्रिपाठी की बैठक में कार्रवाई के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। प्रदर्शन में मोहम्मद जेयर अली, रमेश राजू, भगवती चौधरी, उमेश चंद्र मौर्य सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
दुकानों व भूखंडों की हो जांच
किसानों ने एलडीए द्वारा आवंटित भूखंडों तथा दुकानों की जांच की मांग की है। किसानों का कहना है कि जानकीपुरम योजना में 417 भूखंडों में फर्जीवाड़ा हुआ था। 117 प्लॉटों में बिना पूरा पैसा जमा कराए फर्जी रसीद लगाकर उनकी रजिस्ट्री की गई थी। अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से अभी भी क्रय-विक्रय किया जा रहा है।