लखनऊ: मांगों को लेकर किसानों ने किया एलडीए का घेराव, वीसी ने दिया ये आश्वासन

लखनऊ: मांगों को लेकर किसानों ने किया एलडीए का घेराव, वीसी ने दिया ये आश्वासन

लखनऊ। रोजी रोटी के लिए चबूतरे आवंटित करने तथा बढ़ी दर पर मुआवजा देने की मांग पर सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को एलडीए कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने जमकर नारेबाजी की और मुआवजा न देने पर प्राधिकरण में तालाबंदी का ऐलान किया। भारतीय किसान यूनियन अवध के बैनर सैकड़ों किसान एलडीए मुख्यालय पहुंच गए। …

लखनऊ। रोजी रोटी के लिए चबूतरे आवंटित करने तथा बढ़ी दर पर मुआवजा देने की मांग पर सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को एलडीए कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने जमकर नारेबाजी की और मुआवजा न देने पर प्राधिकरण में तालाबंदी का ऐलान किया। भारतीय किसान यूनियन अवध के बैनर सैकड़ों किसान एलडीए मुख्यालय पहुंच गए। किसानों ने एलडीए का गेट घेर लिया। इसके चलते सुरक्षा गार्डों ने गेटों पर ताला जड़ दिया। जिसके बाद किसान गेट के बाहर ही बैठ गए और धरना-प्रदर्शन करने लगे।

जानकीपुरम, अलीगंज, वसंतकुंज, गोमती नगर और कानपुर रोड योजना के किसानों को रोजी रोटी के लिए चबूतरे आवंटन की मांग की। उनका कहना था कि किसानों के पास रोजी रोटी का कोई साधन नहीं रह गया है। एलडीए ने सारी जमीनें अधिग्रहित कर ली हैं। ऐसे में उन्हें बढ़ी दरों पर मुआवजा दिया जाए। जिन किसानों को पहले चबूतरे दिए गए थे उनकी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। चबूतरे आवंटन में भी फर्जीवाड़ा हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए।

अभी तक लगभग आधे किसानों को ही चबूतरे मिले हैं। किसानों के प्रतिनिधिमंडल से वीसी अक्षय त्रिपाठी की बैठक में कार्रवाई के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। प्रदर्शन में मोहम्मद जेयर अली, रमेश राजू, भगवती चौधरी, उमेश चंद्र मौर्य सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

दुकानों व भूखंडों की हो जांच

किसानों ने एलडीए द्वारा आवंटित भूखंडों तथा दुकानों की जांच की मांग की है। किसानों का कहना है कि जानकीपुरम योजना में 417 भूखंडों में फर्जीवाड़ा हुआ था। 117 प्लॉटों में बिना पूरा पैसा जमा कराए फर्जी रसीद लगाकर उनकी रजिस्ट्री की गई थी। अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से अभी भी क्रय-विक्रय किया जा रहा है।

ताजा समाचार

दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Eid Ul Fitr 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद की पूर्व संध्या पर दी बधाई, कहा- भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करता है त्योहार
Kanpur: नवरात्र के पहले दिन सक्रिय रहे चोर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी समेत दो के गले से चेन पार, कई लोगों के पर्स व मोबाइल गायब