बरेली: स्टेडियम रोड चौड़ीकरण में देरी, न पोल शिफ्ट हुए और न ट्रांसफॉर्मर हटे

बरेली, अमृत विचार। स्टेडियम रोड चौड़ीकरण के काम में देरी होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठेकेदार ने रोड चौड़ीकरण के नाम पर संजय नगर चौराहे से ईंट पजाया तक सड़क के एक साइड में जेसीबी से खुदाई कर दी है। साथ ही जगह-जगह पर सड़क पर बजरी के ढेर लगा दिए …
बरेली, अमृत विचार। स्टेडियम रोड चौड़ीकरण के काम में देरी होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ठेकेदार ने रोड चौड़ीकरण के नाम पर संजय नगर चौराहे से ईंट पजाया तक सड़क के एक साइड में जेसीबी से खुदाई कर दी है। साथ ही जगह-जगह पर सड़क पर बजरी के ढेर लगा दिए हैं। इससे यहां हादसे की आशंका भी बनी हुई है।
इसके अलावा अब तक न बिजली पोल शिफ्ट हुए और न ट्रांसफॉर्मर हटाए गए है। इसके चलते सड़क चौड़ीकरण में लगातार देरी हो रही है। जबकि नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को फटकार लगाई थी। इसके बावजूद काम में तेजी नहीं दिखाई दे रही है।
नगर निगम 15वें वित्त आयोग की रकम से ईंट पजाया चौराहा से डेलापीर होते हुए आईवीआरआई तक सड़क को 14 से 21 मीटर चौड़ा कर रहा है। जल्द छह लेन बनने वाली इस सड़क पर वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। सड़क पर चौड़ीकरण का काम शुरू हो चुका है, लेकिन काम में लेटलतीफी हो रही है।
मेयर डा. उमेश गौतम से लेकर नगर आयुक्त अभिषेक आनंद तक ने इस रोड का कई बार निरीक्षण कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। बावजूद इसके काम धीमा चल रहा है। चार-पांच माह पहले टेंडर होने के बाद भी बिजली की लाइनें, ट्रांसफॉर्मर, खंभे शिफ्ट नहीं हो पाए हैं। जबकि दिसंबर से पहले सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा करना है।
नगर आयुक्त का कहना कि इंजीनियर और ठेकेदार सभी को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जो काम शुरू नहीं किया गया है, उसको फौरन चालू करने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों को दरकिनार किया जा रहा है। इस वजह से दिक्कत यह आ रही है। सड़क पर जगह-जगह बजरी के ढेर लगे हैं। इससे यहां जाम लगने के साथ हादसे का भी खतरा बना हुआ है।
बरेली: रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिल सकती है फ्री यात्रा की सौगात