बदायूं: ओवरटेक करती बस ने पिकअप में मारी टक्कर, दर्जन भर सवारियां घायल

बदायूं: ओवरटेक करती बस ने पिकअप में मारी टक्कर, दर्जन भर सवारियां घायल

अलापुर/बदायूं, अमृत विचार। शुक्रवार की दोपहर एमएफ राजमार्ग पर गांव खरखोली के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक करने के दौरान एक प्राइवेट बस ने सामने से आई पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में बस पलट गई और पिकअप पेड़ से जाकर टकरा गई। बस में सवार दर्जनभर सवारियां व पिकअप का चालक …

अलापुर/बदायूं, अमृत विचार। शुक्रवार की दोपहर एमएफ राजमार्ग पर गांव खरखोली के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक करने के दौरान एक प्राइवेट बस ने सामने से आई पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में बस पलट गई और पिकअप पेड़ से जाकर टकरा गई। बस में सवार दर्जनभर सवारियां व पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक प्राइवेट बस अलापुर से सवारियां लेकर बदायूं की ओर जा रही थी। राजमार्ग पर गांव खरखौली के पेट्रोल पंप के पास बस ने एक वाहन को तेज रफ्तार में ओवरटेक किया लेकिन सामने से पिकअप आने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई ओर पिकअप में सामने से टकरा गई। बस की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि पिकअप को टक्कर मारने के बाद बस पलट गई जबकि पिकअप पेड़ से टकराई। टक्कर लगते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई।

आसपास मौजूद लोगों ने बस का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। एसओ ओपी गौतम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। सड़क दुर्घटना की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गईं। पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

घायल होने वालों में थाना उसावां के गांव नगरिया अभय निवासी सुखदेवी पति गरीबू, अलापुर के गांव गोठा निवासी वीरेंद्र पाल पुत्र नेत्रपाल, म्याऊं निवासी नेमा देवी पति सत्यपाल, बाराकलां निवासी अमन पुत्र मुख्तियार खान, थाना परौर के गांव बमनी निवासी बारा कलां, थम्मन पुत्र बद्री व नगीना पति शाजिद खान, कस्बा सखानू निवासी मतलूम पुत्र इसरार, काबिया बेगम, आजम खां, फूल सिंह पुत्र दिलवर सिंह, कासिम खान पुत्र साजिद खान, काविता, अन्नू सिंह, अखलाख पुत्र इसरारउद्दीन, मजरीना बेगम, कासिम आदि घायल हो गए।

बरेली: जिले में उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए करना होगा इंतजार