बरेली: जिले में उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए करना होगा इंतजार

बरेली: जिले में उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए करना होगा इंतजार

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना की शुरुआत महोबा जिले से कर दी लेकिन बरेली वासियों को इस योजना का लाभ पाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। अभी गैस कंपनियां एजेंसियों पर आए आवेदनों की जांच कर रही हैं। पात्रता मिलने के बाद कनेक्शन बांटे जाएंगे। बताया जा …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना की शुरुआत महोबा जिले से कर दी लेकिन बरेली वासियों को इस योजना का लाभ पाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। अभी गैस कंपनियां एजेंसियों पर आए आवेदनों की जांच कर रही हैं। पात्रता मिलने के बाद कनेक्शन बांटे जाएंगे। बताया जा रहा है कि पहले ही यहां कनेक्शनों की संख्या काफी अधिक हैं। पुराने कनेक्शनों की भी जांच होगी। अपात्र मिलने पर कनेक्शन निरस्त कर यहां योजना की शुरुआत की जाएगी।

जिले में मौजूदा वक्त में लगभग 3.50 लाख उज्ज्वला कनेक्शन हैं। जबकि, कुल एलपीजी कनेक्शन 10 लाख के आसपास हैं। अब योजना का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, लेकिन इस चरण में 148 जिलों की सूची में बरेली का नाम नहीं है।

जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि हाउस होल्ड सर्वे में उज्ज्वला और सामान्य गैस कनेक्शन मिलाकर पेनेट्रेशन रेट अधिक हो चुका है। जिले में यह आंकड़ा करीब 112 फीसद तक पहुंच गया है। पहले से ही काफी कनेक्शन यहां हो चुके हैं जिसकी वजह से बरेली को उज्जवला योजना के कनेक्शन का लक्ष्य फिलहाल नहीं मिला है।

नोडल अधिकारी एलपीजी ने बताया कि रजनीश कुमार ने बताया कि जिन जिलों में पेनेट्रेशन रेट कम है। अभी वहीं उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। बदायूं जिले में 1600 कनेक्शन काटकर योजना की शुरुआत की गई है। एसपीसीएल के बरेली क्षेत्र के सेल्स अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि योजना के तहत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन आने शुरू हो गए हैं, उनकी पात्रता की जांच कराई जा रही है। अभी वितरण का कार्य नहीं किया जा रहा है। जैसे ही योजना के तहत कनेक्शन देने का विकल्प खुलेगा आवेदनकर्ता पात्रों को कनेक्शन दिए जाएंगे।

  • 10 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं पूरे जिले में
  • 3.50 लाख के आसपास उज्जवला कनेक्शन

बरेली: 16 अगस्त से पंजीकरण, एक अक्टूबर से होगी धान खरीद