हल्द्वानी: अब ढाबा शुल्क न चुकाना परिचालकों को पड़ेगा महंगा…

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज में नए प्रबंध निदेशक ने कर्मचारियों पर कमर कस ली है। लगातार नए निर्देश जारी करने के साथ निदेशक ने अब ढाबा शुल्क को लेकर निगम प्रबंधन ने कड़े आदेश जारी कर दिए हैं। अब अगर दिल्ली रूट से लौटकर परिचालक ने ढाबा शुल्क संबंधित डिपो में जमा नहीं कराया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज में नए प्रबंध निदेशक ने कर्मचारियों पर कमर कस ली है। लगातार नए निर्देश जारी करने के साथ निदेशक ने अब ढाबा शुल्क को लेकर निगम प्रबंधन ने कड़े आदेश जारी कर दिए हैं। अब अगर दिल्ली रूट से लौटकर परिचालक ने ढाबा शुल्क संबंधित डिपो में जमा नहीं कराया तो उसके साथ चालक से भी रिकवरी होगी।
निगम अधिकारियों के मुताबिक अनुबंधित ढाबों से लिया जाने वाला शुल्क 282 रुपये तय है। इसे जमा कराने में परिचालकों की ओर से मनमानी की शिकायतें आ रही थीं। साथ ही मनमाने ढाबे पर गाड़ी रोकने के मामले आ रहे थे।
इससे निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा था। ऐसे में निगम मुख्यालय ने सख्ती के साथ ढाबा शुल्क जमा कराने को कहा है। ऐसा न करने वाले चालक और परिचालक से 1000 रुपये की वसूली की जाएगी। साथ ही बार-बार ऐसा पाए जाने पर नियमानुसार अन्य कार्रवाई भी होगी।