बरेली: नहीं लौटा गुटखा कारोबारी, गोदाम चेक करने की टली कार्रवाई

बरेली: नहीं लौटा गुटखा कारोबारी, गोदाम चेक करने की टली कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। गगन गुटखा के डिस्ट्रीब्यूटर रामसेवक भारद्वाज के प्रतिष्ठान और घर पर छापेमारी की कार्रवाई तो सोमवार को पूरी हो गई, लेकिन मंगलवार को जागेश्वार धाम से उसके नहीं लौटने की वजह से कुतुबखाना स्थित गोदाम को चेक किए जाने की कार्रवाई टाल दी गई। सेंट्रल जीएसटी टीम की टीम मंगलवार को दिन …

बरेली, अमृत विचार। गगन गुटखा के डिस्ट्रीब्यूटर रामसेवक भारद्वाज के प्रतिष्ठान और घर पर छापेमारी की कार्रवाई तो सोमवार को पूरी हो गई, लेकिन मंगलवार को जागेश्वार धाम से उसके नहीं लौटने की वजह से कुतुबखाना स्थित गोदाम को चेक किए जाने की कार्रवाई टाल दी गई। सेंट्रल जीएसटी टीम की टीम मंगलवार को दिन भर कारोबारी को इंतजार करती रही, लेकिन शाम को पता चला कि वह एक दो दिन में बरेली पहुंचेगा। इधर, स्थानीय अफसरों का कहना है रामसेवक की वापसी और गोदाम चेक करने के बाद ही टीम वापस लौटेगी।

बता दें, सोमवार दोपहर करीब दो बजे सेंट्रल जीएसटी के विजिलेंस इंस्पेक्टर रितेश शर्मा, अंशुमान सिंह आदि ने राजेंद्रनगर स्थित गगन गुटखा के डिस्ट्रीब्यूटर रामसेवक भारद्वाज के घर पर छापा मारा था। उस वक्त रामसेवक घर पर नहीं मिले थे। वह परिवार के साथ जागेश्वर में हैं। टीम आने की सूचना मिलने पर भाई अमित भारद्वाज पहुंचे और उन्होंने टीम का विरोध किया। जानकारी पर व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा, जीतू देवनानी आदि ने भी इस तरह से टीम के आने का विरोध किया।

हालांकि कुछ देर बाद टीम ने घर में बैठकर सभी रिकॉर्ड चेक किए। करीब तीन से चार घंटे तक टीम कार्रवाई करती रही। इस दौरान स्टाक से संबंधित अभिलेख चेक किए और कब्जे में लेकर कुतुबखाना स्थित कारोबारी के गोदाम पर टीम पहुंच गई। गोदाम बंद होने पर एक होटल के कमरे में कागज चेक गए। गोदाम की चाबी रामसेवक के पास होने की बात कही तो मंगलवार को गोदाम चेक किये जाने की बात कहकर टीम लौट गई।

सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अरविंद कुमार का कहना है मंगलवार को टीम को गोदाम चेक करना था, लेकिन रामसेवक के न लौटने की वजह से जांच पड़ताल टल गई। एक से दो दिन में रामसेवक के लौटने की बात कही जा रही है। हालाकि चर्चा यह भी है छापेमारी में गड़बड़ी की आशंका के चलते कारोबारी वापस नहीं आ रहा।

बाजार में महंगा हो गया गुटखा
गुटखा कारोबारी पर अभी भले ही शिकंजा नहीं कसा जा सका है, लेकिन उसके राजेंद्रनगर स्थित घर व प्रतिष्ठान पर छापेमारी के बाद शहर के किराना थोक बाजार में इसका असर मंगलवार को देखने को मिला। थोक विक्रेताओं ने गगन गुटखा के पैकेट के दाम 15 रुपये पैकेट तक बढ़ा दिए। इसके साथ ही ग्राहकों से कहा गया आने वाले कुछ दिनों में रेट और तेजी से बढ़ सकते हैं।

बरेली: एक दिन बाद हवाई सेवा से पश्चिम-दक्षिण भारत से जुड़ जाएगी झुमका नगरी