सीतापुर: युवक की धारदार हथियार से काट कर निर्मम हत्या, घटनास्थल के करीब मिली…

सीतापुर: युवक की धारदार हथियार से काट कर निर्मम हत्या, घटनास्थल के करीब मिली…

सीतापुर। सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश सिकटिया गांव के निकट सराय नदी के पास मिली है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की खबर पाकर एसपी आरपी सिंह सहित पुलिस की कई टीमें …

सीतापुर। सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश सिकटिया गांव के निकट सराय नदी के पास मिली है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की खबर पाकर एसपी आरपी सिंह सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सहरोई सिकटिया गांव के निकट सराय नदी के पास एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है। मौके पर उसकी साइकिल पड़ी थी। मृतक ने जींस, टीशर्ट पहन रखी थी। उसके सिर से काफी खून बहा हुआ था। चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियार के वार के गहरे जख्म थे। माना जा रहा है कि युवक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी और भाग निकले।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई एसपी आरपी सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है मृतक की पहचान इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हथूरी मजरा शेखापुर गांव निवासी अनूप (22) पुत्र मुकलेश के रूप में हुई है। पुलिस ने पहचान के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

घटनास्थल के करीब मिली शराब की बोतलें और गिलास

युवक की हत्या के बाद जिस स्थान पर उसकी लाश पड़ी मिली है। उसके करीब ही पुलिस ने जब जांच की तो शराब की खाली बोतल और गिलास पड़े मिले हैं। जिससे माना जा रहा है कि हत्यारों ने पहले शराब पी, उसके बाद युवक की हत्या की है। हत्यारों से मृतक की क्या दुश्मनी थी। उसको क्यों मारा गया है! पुलिस अभी तक इन सवालों का जवाब नहीं ढूंढ पाई है। मौके से मृतक की साइकिल बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि मृतक ऑटो चालक था।

खुलासे के लिए एसपी ने लगाई पुलिस की सात टीमें

पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह का कहना है कि युवक के शरीर पर कई जख्म है। वह पड़ोस के ही गांव में रिश्तेदारों के यहां रहता था। उसकी पहचान कर ली गई है। हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस की सात टीमें लगा दी गई हैं। एसपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री