कोरोना वायरस: नए स्वरूप डेल्टा से युवा वयस्कों पर आई मुसीबत, रहें सावधान

कोरोना वायरस: नए स्वरूप डेल्टा से युवा वयस्कों पर आई मुसीबत, रहें सावधान

मेलबर्न। कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा के मौजूदा प्रकोप के दौरान युवा वयस्कों को वैश्विक महामारी की शुरुआत की तुलना में अस्पतालों में बड़ी संख्या में भर्ती कराने की नौबत आ रही है। यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं, बल्कि अन्य देशों में भी देखने को मिल रहा है। न्यू साउथ वेल्स में 13 …

मेलबर्न। कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा के मौजूदा प्रकोप के दौरान युवा वयस्कों को वैश्विक महामारी की शुरुआत की तुलना में अस्पतालों में बड़ी संख्या में भर्ती कराने की नौबत आ रही है। यह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं, बल्कि अन्य देशों में भी देखने को मिल रहा है।

न्यू साउथ वेल्स में 13 जुलाई से 17 जुलाई के बीच, सबसे ज्यादा 30 से 49 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 45 लोगों की उम्र 30 से 40 साल के बीच थी (कोविड के कारण भर्ती हुए लोगों का 26 प्रतिशत)। 49 वर्ष और इससे कम उम्र के 13 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा जो आईसीयू में भर्ती हुए लोगों का 36 प्रतिशत था जिनमें से सबसे कम उम्र का व्यक्ति एक किशोर था। इस चिंताजनक स्थिति के पीछे क्या कारण हो सकता है?

क्या यह तथ्य कि अधिक उम्र के अधिकतम लोगों को अब टीका लग चुका है। या शायद यह कि डेल्टा स्वरूप युवा लोगों में ज्यादा गंभीर बीमारी फैला रहा है? कुछ हद तक दोनों बातें इसके लिए जिम्मेदार हो सकती हैं।

अधिक उम्र होना सबसे बड़ा जोखिम कारक
पिछले साल कोविड-19 के बारे में पता चलने के बाद यह साफ हो गया था कि बुजुर्गों के ज्यादा बीमार होने की आशंका है। यह बात अन्य संक्रामक बीमारियों के बारे में भी सच है। पिछले साल के अंत में प्रकाशित एक समीक्षा में बढ़ती उम्र के साथ संक्रमण से मृत्यु दर में (कोविड-19 से मरने की आशंका यदि आपको कोरोना वायरस से संक्रमण होता है) तेजी से वृद्धि दर्शाती है।

10 साल तक की उम्र – 1,00,000 में दो
25 साल तक की उम्र – 10,000 में एक
55 साल – 1,000 में चार
65 साल- 1,000 में 14
75 साल – 100 में पांच
85 साल – 100 में 15

लेकिन डेल्टा स्वरूप से युवा लोगों के संक्रमित होने की अधिक आशंका है। 20 वर्ष की आयु के लोग ऑस्ट्रेलिया और विदेशों में लगातार कोविड-19 के मामलों में बड़े अनुपात में शामिल हैं। यदि हम ऑस्ट्रेलिया में महामारी शुरू होने के बाद से दर्ज किए गए कोविड के सभी मामलों को देखें, तो 20 से 29 वर्ष के युवाओं की संख्या सबसे अधिक (कुल संक्रमणों का लगभग 22%) है।

विभिन्न रिपोर्ट दिखाती हैं कि न्यू साउथ वेल्स में बृहस्पतिवार को दर्ज नए मामलों में से 67 प्रतिशत मामले 40 साल से कम उम्र के लोगों से जुड़े हैं। कुछ लोगों ने 40 साल से कम उम्र के लोगों के ज्यादा सामाजिक संपर्क रखने को इस आयु वर्ग में अधिक संक्रमण दर की वजह बताया है।

लेकिन समान रूप से यह भी स्वीकार किया गया है कि युवा लोगों की बड़े पैमाने पर जांच, बुजुर्गों द्वारा अधिक बचाव (घर पर रहकर संक्रमण के जोखिम को कम करना) और युवाओं में शारीरिक दूरी से जुड़े महत्त्वपूर्ण जन स्वास्थ्य संदेशों को पहुंचाने में विफलता को भी कारण माना जा रहा है।

कारण जो भी हैं, लेकिन जहां युवाओं में कोविड-19 से मरने का जोखिम कम दिखा है, लेकिन यह साफ तौर पर जाहिर है कि अगर ज्यादा युवा संक्रमित होंगे तो गंभीर बीमारी होने और मौत का जोखिम भी उन्हीं में ज्यादा होगा।
(पीटर वार्क, यूनिवर्सिटी ऑप न्यूकैसल)

यह भी पढ़े-

कैबिनेट सचिव ने अधिकारियों से कहा- स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग नहीं लिया तो…

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री