बरेली: रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के राशि की उपयोग सीमा बढ़ी
बरेली, अमृत विचार। शासन ने कोरोना की वजह से रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत प्रोजेक्ट की धनराशि खर्च करने की समय-सीमा बढ़ा दी है। अब प्रोजेक्ट से जुड़े शिक्षक 31 मार्च 2022 तक धनराशि खर्च कर सकेंगे। शासन ने अब तक खर्च की गई रकम की भी जानकारी मांगी है। बता दें कि इस …
बरेली, अमृत विचार। शासन ने कोरोना की वजह से रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत प्रोजेक्ट की धनराशि खर्च करने की समय-सीमा बढ़ा दी है। अब प्रोजेक्ट से जुड़े शिक्षक 31 मार्च 2022 तक धनराशि खर्च कर सकेंगे। शासन ने अब तक खर्च की गई रकम की भी जानकारी मांगी है।
बता दें कि इस योजना के तहत दिसंबर 2020 में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय व इससे संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा कुल 42 प्रोजेक्ट तैयार कर भेजे थे। उसके बाद मार्च में प्रोजेक्ट के तहत धनराशि जारी की गई थी।
बरेली-मुरादाबाद परिक्षेत्र से 21 प्रोजेक्ट पास हुए थे, जिनमें नौ विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षकों और 12 विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों के थे। महाविद्यालयों में पांच प्रोजेक्ट बरेली कॉलेज के ही थे। धनराशि जारी होने के कुछ दिन बाद ही सभी शिक्षण संस्थान लगभग बंद कर दिए गए थे। इसकी वजह से शिक्षक प्रोजेक्ट पर काम ही शुरू नहीं कर सके।