कुशीनगन: पूर्व मंत्री ने कहा- साइकिल यात्रा निकालकर सपा ने फूंका क्रांति का बिगुल

कुशीनगर। छोटे लोहिया के उपाधि से ख्याति प्राप्त समाजवादी पुरोधा स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों से आस्था रखने वाले लोगों ने अहंकारी, निरंकुश, वर्चस्ववादी व पूंजीवादी व्यवस्था के हाथों की कठपुतली सरकार के तानाशाही रवैया, जनविरोधी नीतियों, …
कुशीनगर। छोटे लोहिया के उपाधि से ख्याति प्राप्त समाजवादी पुरोधा स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों से आस्था रखने वाले लोगों ने अहंकारी, निरंकुश, वर्चस्ववादी व पूंजीवादी व्यवस्था के हाथों की कठपुतली सरकार के तानाशाही रवैया, जनविरोधी नीतियों, किसानों, मजदूरों, गरीबों की उपेक्षा, मंहगाई, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था आदि के विरुद्ध जिले भर के तहसीलों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हाटा, कप्तानगंज, कसया, तमकुहीराज, पडरौना, खड्डा में सपा के नेताओं ने भाजपा के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गरजे।
पूर्व मंत्री राधे श्याम सिंह हाटा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने साइकिल यात्रा निकालकर क्रांति का बिगुल फूंका और अपने आदर्श नेता छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्र को जय समाजवाद व छोटे लोहिया अमर रहे के उद्घोष के साथ क्रांतिकारी श्रंद्धाजलि अर्पित किया। इस दौरान रणविजय सिंह, दिग्विजय सिंह लक्षमण, आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा फाजिलनगर के पूर्व विधायक विश्व नाथ सिंह समाजवादी नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी हसमुद्दीन अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी, जिला सचिव चौधरी शमसुल होदा, विधानसभा अध्यक्ष हरिलाल यादव, विपिन सिंह, चंद्रजीत यादव, संजय गुप्ता, सन्तोष यदुवंशी, लल्लन यादव, रामानन्द गुप्ता, अजय गिरी, अभिषेक यादव उसमान गनी नूरी, रंजय द्विवेदी, विपिन यादव, बी.के. सिंह, इमाम हासमी, मंसूर आलम, रामएकबाल दुबे, असलम अंसारी सहित सैकड़ों समाजवादी नेता व कार्यकर्ता साइकिल यात्रा में सम्मिलित रहे।