कुशीनगर: पीएम मोदी ने लाभार्थी अमलावती देवी से की बातचीत, कही यह बड़ी बात

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र के मैनपुर दीनापट्टी गांव के प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार बड़े स्तर पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र लाभार्थियों को पैकेट में राशन देने के लिए प्रदेश के 6 जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व वर्चुअल …
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र के मैनपुर दीनापट्टी गांव के प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार बड़े स्तर पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र लाभार्थियों को पैकेट में राशन देने के लिए प्रदेश के 6 जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व वर्चुअल संवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वागत किया गया। श्री योगी ने कहा कि वर्ष 2014 में केन्द्र में हमारी सरकार बनी तब से अनेकों कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किये गये। प्रदेश में वर्ष 2017 में हमारी पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश के सम्बंध में नजरिया बदल गया। यह प्रदेश सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की अवधारणा पर आगे चल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कुशीनगर के लाभार्थी अमलावती देवी से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने अमलावती देवी से बच्चों की पढ़ाई, कोरोना, टीकाकरण एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बातचीत की। अमलावती देवी ने कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल, एवं साबुन से हाथ धोने की बात की। अमलावती देवी ने टीका भी लगवा लिए जाने की बात की तो माननीय प्रधानमंत्री ने उन्हें आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने को कहा तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का की चर्चा की एवं उससे लाभान्वित होने के संदर्भ में बातचीत की।
मोदी ने सभी से बात करके संतोष के अनुभव होने की बात की उन्होंने कहा कि संतोष इस बात का है कि दिल्ली से अन्न का दाना हर लाभार्थी के थाली तक पहुंच रहा है। संतोष इस बात का कि यूपी के गरीब के राशन की लूट का रास्ता अब नहीं बचा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लाभार्थियों से बात करके उन्हें अच्छा लगा। उन्होंने हिम्मत और विश्वास के साथ बोला। उनकी हर शब्द में सच्चाई थी। इससे हमारा भी उत्साह बढ़ा है।
माननीय मुख्यमंत्री के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा कि *मुख्यमंत्री जी योगी भी है और कर्म योगी भी। आज के दिन के महत्व को बताते हुए प्रधानमंत्री जी ने बताया की 5 अगस्त को ही एक भारत स्वस्थ भारत की भावना को सशक्त किया गया था, जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को हटाया गया, तथा पिछले साल राम मंदिर निर्माण की तरफ पहला कदम रखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि आज का दिवस उमंग और उत्साह लेकर आया है, क्योंकि ओलंपिक में हॉकी में भारत ने अपने गौरव को स्थापित करने में बड़ी छलांग लगाई है। आज 15 करोड़ लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी जी ने कहा कि गरीब तक अन्न पहुंचाना यह मोदी जी और योगी जी का संकल्प है। यह उन्हीं का संकल्प है कि कोई गरीब भूखा ना रहे और इस योजना के बाद कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी की बातों का बेबाकी से जवाब देने के लिए विधायक महोदय ने लाभार्थी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने निशुल्क राशन के वितरण के संदर्भ में चर्चा की तथा यह भी कहा कि कोई भी गरीब महामारी के दौरान भूखा ना रहे एवं अगले त्यौहार तक मुफ्त राशन मिलेगा। जिलाध्यक्ष भाजपा श्री प्रेम चंद्र मिश्रा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पूरे जिले में एक अजब सा वातावरण है । जितना उत्साह यहां है उतना ही उत्साह जनपद के अन्य गॉंवों में भी देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी 9:00 बजे ही बैठ गए थे तथा यहां की अच्छी व्यवस्था के लिए अधिकारियों को उन्होंने धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक, संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री महेंद्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, भाजपा जिला महामंत्री श्री मार्कंडेय शाही तथा अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।