बरेली: राजेश बनकर युवती की आबरू से खेलता रहा नसीम

बरेली: राजेश बनकर युवती की आबरू से खेलता रहा नसीम

बरेली, अमृत विचार। युवक ने नाम बदलकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह 3 साल तक उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा। इसके बाद जब युवक की अन्य महिला से संबंध की बात सामने आई तो वह उसे छोड़कर चला गया। बाद में पता चला कि वह राजेश नहीं नसीम था। इज्जतनगर में …

बरेली, अमृत विचार। युवक ने नाम बदलकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह 3 साल तक उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा। इसके बाद जब युवक की अन्य महिला से संबंध की बात सामने आई तो वह उसे छोड़कर चला गया। बाद में पता चला कि वह राजेश नहीं नसीम था।

इज्जतनगर में तुला शेरपुर की रहने वाली एक महिला एक निजी अस्पताल में काम करती है। 3 साल पहले उसकी पहचान एक युवक से हुई। उसने बताया कि आरोपी ने उसे अपना नाम राजेश बताया। इसके बाद वह दोनों आपस में मिलते रहे। दोनों मिलकर दुर्गा नगर में किराए के मकान में लिव इन रिलेशन में रहने लगे। आरोप है कि युवक ने उससे धोखा देकर संबंध बनाए और 3 साल तक पत्नी की तरह रखा। 27 जुलाई को सुबह राजेश के मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया।

महिला के पूछने पर टालमटोल करने लगा जिस पर महिला ने चुपके से राजेश के मोबाइल से नंबर निकाला। नंबर डायल किया तो पता लगा कि वह राजेश नहीं बल्कि नसीम है। फोन करने वाली उसकी पहली पत्नी है। इसका विरोध करने पर दोनों के बीच में विवाद हो गया और नसीम ने उसके साथ गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्द कहे।

इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने बारादरी पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। बुधवार को युवती ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। एसएसपी ने सीओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

ताजा समाचार

कांग्रेस का आरोप- मोदी सरकार ने खत्म की कर प्रशासन व्यवस्था की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा
Waqf Bill पर नकवी बोले- लश्करे लूट की लम्पट छूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन एक्ट
काली पैंट और सफेद शर्ट पहनकर कचहरी से फरार हुआ था बंदी: कानपुर पुलिस ने बारा जोड़ से पकड़ा, बोला- पत्नी ने मिलने के बहाने दिया था...
लोढ़ा भाइयों ने सुलझाया ट्रेडमार्क एवं ब्रांड विवाद, जारी रखेगी मैक्रोटेक डेवलपर्स ‘लोढ़ा’ ब्रांड का इस्तेमाल
बरेली: नए वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आला हजरत की जमात रजा-ए-मुस्तफा 
अनुसूचित जाति वर्गीकरण लागू करने वाला पहला राज्य बना तेलंगाना, जानिए किस वर्ग को मिलेगा कितना Reservation