कानपुर: कम अंक आने पर सीबीएसई बोर्ड के छात्रों ने काटा हंगामा, लगाए ये गंभीर आरोप

कानपुर। सीबीएसई बोर्ड के 10वी की परीक्षा परिणाम में कम अंक आने पर छात्रों और उनके अभिभावकों ने शहर के अलग-अलग स्कूलो पर जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख कई स्कूल के प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। छात्रों को समझा बुझाकर मामला शांत कराने की कोशिश की गयी लेकिन वह लोग अपनी मांगों पर अड़े …
कानपुर। सीबीएसई बोर्ड के 10वी की परीक्षा परिणाम में कम अंक आने पर छात्रों और उनके अभिभावकों ने शहर के अलग-अलग स्कूलो पर जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख कई स्कूल के प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। छात्रों को समझा बुझाकर मामला शांत कराने की कोशिश की गयी लेकिन वह लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। छात्रों ने आरोप लगाए की स्कूल में कोचिंग न पढ़ने की वजह से प्रबंधन ने छात्रों को कम नंबर दिलवाए।
स्कूल की कोचिंग पढ़ लेते तो आ जाते अच्छे नंबर
कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित मंटोरा पब्लिक स्कूल में बुधवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि बुधवार को सिर्फ उन बच्चों को प्रबंधन ने बुलाया था जिनके नंबर कम आये थे,स्कूल पहुंचने पर प्रबंधन में से किसी ने चुटकी लेते हुए यह कह दिया कि अगर स्कूल की कोचिंग पढ़ लेते तो यह हाल न होता। इसी बात पर छात्र आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। इंदिरा नगर के रहने वाले प्रखर बाजपेयी ने बताया कि, इस स्कूल में बचपन से पढ़ रहा हुए मेरे रिजल्ट कभी ऐसा नहीं आया।
लेकिन 10वी कक्षा में कोरोना के कारण मेरे घर के हालात अच्छे नहीं थे तो मैंने स्कूल की कोचिंग नहीं ली,इसी वजह से मुझे इतने कम नंबर दिए की मुझे आर्ट्स के अलावा कुछ मिल ही नहीं सकता। गोविंदनगर इलाके के स्टेपिंग स्टोन स्कूल का भी कुछ यही हाल है। वहां के बच्चों के साथ ही स्कूल मैनेजमेंट ने कुछ ऐसा ही किया। कोचिंग न पढ़ने पर मैनेजमेंट ने उन बच्चों को ही कम नंबर दिलवाए जिन्होंने उनके कोचिंग ज्वाइन नहीं की थी।