मुरादाबाद: मामूली कहासुनी में शराबी ने तलवार से काटी पत्नी की उंगली,आरोपी फरार

मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर कोतवाली क्षेत्र में शराबी ने मामूली कहासुनी में अपनी पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। इसमें महिला की दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली कटकर अलग हो गई। मौके पर पहुंचे बेटे ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। मामले की तहरीर अभी नहीं दी गई …
मुरादाबाद,अमृत विचार। कटघर कोतवाली क्षेत्र में शराबी ने मामूली कहासुनी में अपनी पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। इसमें महिला की दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली कटकर अलग हो गई। मौके पर पहुंचे बेटे ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। मामले की तहरीर अभी नहीं दी गई है। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना थानाक्षेत्र के मोहल्ला पीतल नगरी की है। मूल रूप से बरेली निवासी अनिल रस्तोगी यहां किराए के मकान में अपनी पत्नी ज्योति व तीन बच्चों विवेक, शगुन और अभिषेक के साथ रहता है। ई-रिक्शा चलाने वाला अनिल शराब पीने का शौकीन है। इसे लेकर घर में आए दिन कलह होती रहती है। ज्योति भी चम्मच बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती है। बड़ा बेटा विवेक दसवीं की पढ़ाई करने के साथ ही फर्म में काम भी करता है।
विवेक ने बताया कि उसके पिता शराब के नशे में धुत्त होकर आए दिन मारपीट करते हैं। कुछ दिन पूर्व भी वह उसकी मां को पीट रहे थे। बीच-बचाव करते समय उसने पिता पर हाथ उठा दिया था। इस घटना के बाद अनिल ने विवेक से बोलचाल बंद कर दी थी। बुधवार को करीब तीन बजे अनिल रस्तोगी ने इसी बात को लेकर ज्योति से झगड़ा शुरू कर दिया।
वह बड़े बेटे विवेक को घर से निकालने की बात कह रहा था। जबकि ज्योति बेटे का पक्ष ले रही थी। इसी को लेकर अनिल को इतना गुस्सा आया कि उसने पहले से साथ लाई तलवार से उस पर हमला कर दिया। वह ज्योति की गर्दन पर वार करना चाहता था। ज्योति ने बचाव किया तो एक वार उसकी दाईं बाजू पर लगा। अनिल ने दूसरा वार किया तो ज्योति ने हाथ से रोकने का प्रयास किया।
इससे उसके दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली कटकर लटक गई। चीख-पुकार पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया। जानकारी पाकर बड़ा बेटा विवेक मौके पर पहुंचा और घायल मां को थाने ले गया। पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डाक्टरों ने उसे भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।