टनकपुर: मां पूर्णागिरि धाम में मोबाइल नेटवर्क न होने से श्रद्धालु परेशान

टनकपुर: मां पूर्णागिरि धाम में मोबाइल नेटवर्क न होने से श्रद्धालु परेशान

टनकपुर, अमृत विचार। देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में पिछले लंबे समय से मोबाइल नेटवर्क ना होने से न सिर्फ मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को बल्कि धाम के पुजारियों, दुकानदारों व आसपास के लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मामले को लेकर धाम के पुजारियों …

टनकपुर, अमृत विचार। देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में पिछले लंबे समय से मोबाइल नेटवर्क ना होने से न सिर्फ मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को बल्कि धाम के पुजारियों, दुकानदारों व आसपास के लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मामले को लेकर धाम के पुजारियों का एक शिष्टमंडल उप जिलाधिकारी से मिला। उन्होंने इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंप श्री मां पूर्णागिरि मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र क्षमतापूर्ण मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की है।

मंगलवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों एवं पुजारियों ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मां पूर्णागिरि धाम में सिद्ध मोड़ से लेकर मुख्य मंदिर तक मोबाइल नेटवर्क नहीं हैं। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय पुजारियों को काफी अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। फोन न लगने से मानसून काल में दैवीय आपदा के दौरान होने वाली घटनाओं की जानकारी भी प्रशासन तक समय पर नहीं पहुंच पा रही है।

उनका कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार शासन से मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की गई है, ताकि पूर्णागिरि धाम समेत आस-पास के गांवों को भी इसका लाभ मिल सके।

इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडे ने बताया कि देश के दूर दराज के हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को रात में धर्मशाला व पूर्णागिरी क्षेत्र की दुकानों में विश्राम करना पड़ता हैं। नेटवर्क न होने से वह जानकारी परिजनों को नहीं दे पाते। उन्होंने धार्मिक स्थल व पर्यटन क्षेत्र को देखते हुए इस क्षेत्र में शीघ्र ही जियो का टॉवर लगाए जाने की पुरजोर मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कमलापति पांडेय, रमेश तिवारी, जमुना दत्त पांडेय, विनोद तिवारी, विपिन तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे। एसडीएम ने इस संबंध में शीघ्र जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।