अमरोहा: गांव में कच्ची शराब बंदी की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचीं महिलाएं

अमरोहा: गांव में कच्ची शराब बंदी की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचीं महिलाएं

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। गांव में अवैध कच्ची शराब के धंधे को बंद करने की मांग करते हुए ग्रामीण महिलाएं कोतवाली पहुंचीं। महिलाओं ने वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर से शराबबंदी की गुहार लगाई। कोतवाली क्षेत्र के कई गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब का धंधा फल-फूल रहा है। कई गांवों की महिलाओं ने कोतवाली व एसडीएम …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। गांव में अवैध कच्ची शराब के धंधे को बंद करने की मांग करते हुए ग्रामीण महिलाएं कोतवाली पहुंचीं। महिलाओं ने वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर से शराबबंदी की गुहार लगाई।

कोतवाली क्षेत्र के कई गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब का धंधा फल-फूल रहा है। कई गांवों की महिलाओं ने कोतवाली व एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर गांव में शराबबंदी की मांग कई बार की गई थी। लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दयाबली की महिलाएं एकत्र होकर हसनपुर कोतवाली पहुंचीं और वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर संजीव मलिक के समक्ष गांव में शराबबंदी की मांग करने लगी। महिलाओं ने कहा कि गांव में शराबबंदी के लिए कमेटी बनी हुई है, लेकिन कुछ लोग दूसरे गांव से शराब पीकर आते हैं और कमेटी के सदस्यों एवं महिलाओं के साथ बदतमीजी गाली गलौज करते हैं।

कई बार गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शिकायत करने वालों में ग्राम प्रधान बंटी गुर्जर, सोमवती, मूर्ति, मिथलेश, दयावती, विनोद देवी, मंजू, राजवती, राजेंद्ररी, राजरानी, कमला, राजवती, मुन्नी, तुलसी, समर सिंह, बुद्धन, राजवीर, रामकुमार, सुंदर, भोजराम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल: बैल का वध करने में चार गिरफ्तार, कांवड़ यात्रा में अशांति फैलाने की साजिश

ताजा समाचार

बीजॉय नाम्बियार की अगली फिल्म में दिखेगा आदर्श गौरव का नया अवतार, देखें क्या बोले एक्टर
Bareilly: पांच साल में बरेली मल्टी इंडस्ट्रियल व कमर्शियल गतिविधियों का होगा केंद्र
25 करोड़ पार हुई भारत में 5G यूजर्स की संख्या, गांव में भी बेहतर हुई कनेक्टिविटी 
Bareilly: मोबाइल चलाना याद...खाना पीना भूलीं, किशोरियां हो रहीं बीमार
Kanpur: पुलिस सभागार में महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन, बच्चों को संस्कारी व आत्मनिर्भर बनाने पर हुई चर्चा
आगरा: सपा सांसद के आवास पर हमले के मामले में ‘अज्ञात भीड़’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जानिए राम गोपाल यादव