अमरोहा: गांव में कच्ची शराब बंदी की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचीं महिलाएं

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। गांव में अवैध कच्ची शराब के धंधे को बंद करने की मांग करते हुए ग्रामीण महिलाएं कोतवाली पहुंचीं। महिलाओं ने वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर से शराबबंदी की गुहार लगाई। कोतवाली क्षेत्र के कई गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब का धंधा फल-फूल रहा है। कई गांवों की महिलाओं ने कोतवाली व एसडीएम …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। गांव में अवैध कच्ची शराब के धंधे को बंद करने की मांग करते हुए ग्रामीण महिलाएं कोतवाली पहुंचीं। महिलाओं ने वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर से शराबबंदी की गुहार लगाई।
कोतवाली क्षेत्र के कई गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब का धंधा फल-फूल रहा है। कई गांवों की महिलाओं ने कोतवाली व एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर गांव में शराबबंदी की मांग कई बार की गई थी। लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दयाबली की महिलाएं एकत्र होकर हसनपुर कोतवाली पहुंचीं और वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर संजीव मलिक के समक्ष गांव में शराबबंदी की मांग करने लगी। महिलाओं ने कहा कि गांव में शराबबंदी के लिए कमेटी बनी हुई है, लेकिन कुछ लोग दूसरे गांव से शराब पीकर आते हैं और कमेटी के सदस्यों एवं महिलाओं के साथ बदतमीजी गाली गलौज करते हैं।
कई बार गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शिकायत करने वालों में ग्राम प्रधान बंटी गुर्जर, सोमवती, मूर्ति, मिथलेश, दयावती, विनोद देवी, मंजू, राजवती, राजेंद्ररी, राजरानी, कमला, राजवती, मुन्नी, तुलसी, समर सिंह, बुद्धन, राजवीर, रामकुमार, सुंदर, भोजराम आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- संभल: बैल का वध करने में चार गिरफ्तार, कांवड़ यात्रा में अशांति फैलाने की साजिश