अमरोहा: बुधवार मध्य रात्रि से हाईवे से नहीं जा पाएंगी गाड़ियां

अमरोहा: बुधवार मध्य रात्रि से हाईवे से नहीं जा पाएंगी गाड़ियां

अमरोहा/गजरौला,अमृत विचार। ज्येष्ठ माह का गंगा दशहरा नौ जून को होगा। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करते हैं, इसके लिए पुलिस ने कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जाम की समस्या से निपटने के लिए भी पुलिस ने कमर कस …

अमरोहा/गजरौला,अमृत विचार। ज्येष्ठ माह का गंगा दशहरा नौ जून को होगा। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करते हैं, इसके लिए पुलिस ने कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जाम की समस्या से निपटने के लिए भी पुलिस ने कमर कस ली है। आठ जून (बुधवार) की मध्यरात्रि से हाईवे पर रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। इस संबंध में डीआईजी ने मंगलवार को पुलिस अफसरों के साथ बैठक की।

गजरौला स्थित जुबिलेंट कंपनी के अतिथिगृह में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। गर्मी पड़ रही है, इसलिए जाम नहीं लगना चाहिए, क्योंकि गर्मी में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्नान करने वालों के अत्यधिक आवागमन को देखते हुए मालवाहक वाहनों, भारी एवं मध्यम वाहनों यथा ट्रक, डीसीएम, कैन्टर इत्यादि को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने से रोकने के लिए आठ जून की मध्य रात्रि से लेकर 9 जून की सायं 6 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा, जिसमें मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मुरादाबाद क्षेत्रान्तर्गत कांठ, बिजनौर के स्योहारा, धामपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा।

मुरादाबाद से मेरठ एवं दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात मुरादाबाद से टीएमयू के बगल से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए मेरठ और दिल्ली भेजा जायेगा। बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात आंवला से शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला से नरौरा होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा। हापुड़ व मेरठ से गढ़ के मध्य से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन गढ़ चौपला जनपद हापुड़ से डायवर्ट कर बुलन्दशहर, डिबाई, नरौरा (जनपद बुलन्दशहर), बबराला, बहजोई, चन्दौसी (जनपद सम्भल), बिलारी (जनपद मुरादाबाद), शाहबाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जायेगा।

रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जनपद रामपुर क्षेत्रान्तर्गत शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी (जनपद मुरादाबाद), चन्दौसी, बबराला (जनपद सम्भल), नरौरा (जनपद बुलन्दशहर) होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जायेगा। चांदपुर (जनपद बिजनौर) से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी व हल्के वाहनों को थाना धनौरा की बॉर्डर पुलिस चौकी रसूलपुर पर ही रोक दिया जायेगा। उन्हें बिजनौर, बैराज, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा। अमरोहा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी व हल्के वाहनों को शिवाला कलॉ, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा।

हापुड़ गढ़ चौपला से गजरौला जाने वाला यातायात हापुड से बुलन्दशहर की ओर डायवर्ट कर अनूपशहर, सम्भल, हसनपुर, गजरौला होते हुए अमरोहा जाएगा। गजरौला चौपला से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गजरौला, हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर से बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जायेगा। धनौरा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चांदपुर, बिजनौर, मवाना, मेरठ होकर दिल्ली जाएंगे। सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा।

कोई भी मालवाहक वाहन हसनपुर नहीं आने दिया जायेगा। हसनपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को सम्भल, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा। शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को जनपद शाहजहांपुर के कटरा, जलालपुर, बदायू, बबराला, नरौरा, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा।

गाजियाबाद से बरेली एवं लखनऊ की ओर जाने वाले यातायात को लालकुआ की ओर मोड़कर दादरी, बुलन्दशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए बरेली एवं लखनऊ की ओर भेजा जायेगा और मेरठ से बरेली की ओर जाने वाला यातायात बिजनौर, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली की ओर भेजा जायेगा। बैठक में एसपी विनीत जायवाल, एएसपी, सीओ, थाना प्रभारी और हापुड़ जनपद के भी अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: पशु चोर गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार