अमरोहा : चाइनीज मांझे से कटी छात्र की गर्दन, घायल

अमरोहा, अमृत विचार। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर छात्र की गर्दन पर गहरा घाव होने से वह गंभीर घायल हो गया। परिजन छात्र को लेकर चिकित्सक के यहां पहुंचे। जहां से अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। छात्र का इलाज जारी है। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट की है। यहां …
अमरोहा, अमृत विचार। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर छात्र की गर्दन पर गहरा घाव होने से वह गंभीर घायल हो गया। परिजन छात्र को लेकर चिकित्सक के यहां पहुंचे। जहां से अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। छात्र का इलाज जारी है।
यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट की है। यहां अभिषेक भारद्वाज का परिवार रहता है। उनका 14 वर्षीय पुत्र हर्षित भारद्वाज हिल्टन कानवेंट स्कूल में नौंवी का छात्रा है। बुधावर की रात वह किसी घरेलू काम से बाजार जा रहा था।
जैसे ही वह रियासत मंदिर मोहल्ला कोट के पास पहुंचा तो चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया और उसकी गर्दन में गहरा घाव हो गया। गर्दन से खून बहने लगा। परिजन उसे चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने बताया कि घाव श्वास की नली तक पहुंचा अन्यथा बच्चे की जान जा सकती थी। चिकित्सकों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कर लिया है, जहां उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर : सिद्धांत ने वेटलिफ्टिंग पुरुष प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल