अमरोहा: टैंकर की टक्कर से छात्र की मौत, भीड़ ने पुलिस जीप में की तोड़फोड़

अमरोहा: टैंकर की टक्कर से छात्र की मौत, भीड़ ने पुलिस जीप में की तोड़फोड़

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। शहर के भानपुर निवासी विकास पुत्र गजेंद्र कक्षा 11 का छात्र था। वह रविवार की शाम बाइक से घर लौट रहा था। भानपुर के निकट हाईवे की सर्विस रोड पर दूध के टैंकर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे विकास की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद …

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। शहर के भानपुर निवासी विकास पुत्र गजेंद्र कक्षा 11 का छात्र था। वह रविवार की शाम बाइक से घर लौट रहा था। भानपुर के निकट हाईवे की सर्विस रोड पर दूध के टैंकर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे विकास की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर फरार हो गया। भीड़ ने पुलिस की जीप और एंबुलेंस में तोड़फोड़ कर दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी की। इसके बाद पुलिस ने हसनपुर मार्ग से टैंकर को कब्जे में ले लिया। चालक भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस वापस घटनास्थल पर पहुंची। इतने वहां छात्र के परिवार वाले व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। छात्र का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसी बात पर गुस्साए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने पुलिस जीप में ही तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद लोग छात्र के शव को चौपला चौकी के सामने ले आए तथा वहां सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सीओ धनौरा अरुण कुमार के अलावा सीओ हसनपुर, रजबपुर व हसनपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल, एएसपी और सीओ ने लोगों को समझाकर शांत किया। एएसपी सीपी शुक्ल मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी की। छात्र के मौत के बाद उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने लोगों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया। उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हाईवे पर हादसे में बाइक सवार की मौत
गजरौला। रामपुर के भोट निवासी फारुख पुत्र मेहंदी हसन साथी गुलफाम अली के साथ रविवार की दोपहर बाइक से दिल्ली जा रहा था। गजरौला के निकट नेशनल हाईवे पर पीछे से तेजगति के साथ आ रही डग्गामार बस जैसे ही मेहंदी हसन की बाइक के निकट पहुंची, तभी उसका पहिया निकल गया। जिससे पहिए का रिम निकला और मेहंदी हसन की गर्दन को रेत दिया। जिससे मेहंदी हसन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक गिरने से उसका साथी गुलफाम गंभी रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत, मां के बाद बेटियों के सिर से उठा पिता का साया