अमरोहा : ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत
अमरोहा /हसनपुर, अमृत विचार। टिपलर के नीचे सो रहे किसान पर ट्रैक्टर चढ़ने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मचा गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसी कलां निवासी बाबूराम (45) पुत्र तेजराम मंगलवार की दोपहर दि किसान सरकारी चीनी मिल में ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना डालने के लिए …
अमरोहा /हसनपुर, अमृत विचार। टिपलर के नीचे सो रहे किसान पर ट्रैक्टर चढ़ने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मचा गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बसी कलां निवासी बाबूराम (45) पुत्र तेजराम मंगलवार की दोपहर दि किसान सरकारी चीनी मिल में ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना डालने के लिए आया था। मंगलवार की रात करीब तीन बजे किसान गन्ना तुलवाने के इंतजार में टिपलर के नीचे सोया हुआ था। पीछे से आया ट्रैक्टर सो रहे किसान के ऊपर चढ़ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में शोर शराबा सुनकर अन्य किसानों ने उसे हसनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाबूराम अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गया है। बुधवार की शाम दर्जनों ग्रामीण एकत्र होकर कोतवाली पहुंच गये तथा दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। लेकिन, मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।