Amitabh Bachchan Birthday: 80 के हुए Big B, Fans को मिला फिल्म GoodBye का ये रिटर्न गिफ्ट
मुंबई। बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए अपने 80वें जन्मदिन पर खास तोहफा दिया है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई उनकी फिल्म गुडबॉय को उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर फिल्म की टिकट मात्र 80 रूपए में दिखाए जाने का ऐलान किया है। ये घोषणा उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर किया है। ये …
मुंबई। बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए अपने 80वें जन्मदिन पर खास तोहफा दिया है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई उनकी फिल्म गुडबॉय को उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर फिल्म की टिकट मात्र 80 रूपए में दिखाए जाने का ऐलान किया है। ये घोषणा उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर किया है।
ये भी पढ़ें:-इन फिल्मों ने रेखा को दिलाई अलग पहचान, मिले कई Award
अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर गुडबॉय फिल्म एक बर्थडे सांग का क्लिप शेयर किया है। इस क्लिप में अमिताभ बच्चन का ही सेलिब्रेट किया जा रहा है। अमिताभ ने ये ट्वीट मध्य रात में किया और अपने फैंस को सरप्राइज गिफ्ट दिया। उन्होंने लिखा है होजाइए तैयार #Goodbye फैमली की तरह गुनगुनाने के लिए यह नया गाना #HappyBirthday स्टे ट्यूंड सांग आउट Tomorrow! उन्होंने लिखा कि फिल्म गुड बॉय आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को।
T 4435 – तैयार होजाइये हमारी #Goodbye family की तरह गुनगुनाने के लिए यह नया गाना #HappyBirthday ❤️ Stay tuned, song out tomorrow!
देखिये #Goodbye आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में 11th October को सिर्फ ₹80/- में ✨
Book your tickets: https://t.co/pPmZvE5YWO pic.twitter.com/B3mGBYFTjM— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 10, 2022
अमिताभ बच्चन ने ये एलान अपने जन्मदिन पर किया है। बता दें कि इस 11 अक्टूबर को अमिताभ 80 वर्ष के हो गए हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्म हुआ। उनकी स्कूलिंग प्रयागराज में ही हुआ। उन्होंने बीएचएस स्कूल से अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई की है।
ये भी पढ़ें:-करन जौहर ने Twitter को किया Goodbye