अयोध्या में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दो बड़े नेता करने आ रहे हैं रैली व रोड शो

अयोध्या में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दो बड़े नेता करने आ रहे हैं रैली व रोड शो

अयोध्या। बेशक प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, लेकिन राजनेता यह भूल रहे हैं कि कोरोना ने भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देश में अजब सी दहशत फैला रखी है। जितनी तेजी कोरोना के केसों की संख्या बढ़ रही है। उसी तेजी …

अयोध्या। बेशक प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, लेकिन राजनेता यह भूल रहे हैं कि कोरोना ने भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देश में अजब सी दहशत फैला रखी है। जितनी तेजी कोरोना के केसों की संख्या बढ़ रही है। उसी तेजी से राजनेता भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। देश की सियासत का केंद्र रहे अयोध्या जिले का भी यही हाल है। रोजाना डबल हो रहे केस के बीच राजनेता रैलियां करने आ रहे हैं। आने वाले पांच दिन में यहां देश के दो बड़े नेता रैलियां व रोड शो करने जा रहे हैं, जिसमें भारी से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की अपील की जा रही है।

देश की सियासत में हमेशा से ही राम मंदिर का मुद्दा छाया रहा। मंदिर के शिलापूजन होने के बाद तो यहां नेताओं की लाइन सी लगने लगी। आए दिन विभिन्न दलों के राजनेता यहां पहुंच रहे हैं। इस बीच कोविड के संक्रमण ने भी जोर पकड़ लिया है। पहले दिन एक केस आने के बाद से लगातार केस की संख्या डबल होती जा रही है। मौजूदा हालत में जिले में कोरोना से 20 लोग संक्रमित हैं। इसके बावजूद यहां ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं।

अभी एक सप्ताह पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में रैली करके गए थे, जिसमें भाजपाइयों ने भारी जनसमर्थन जुटने का दावा किया था। छह जनवरी को फिर से जिले में केंद्रीय परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी भी छह परियोजनओं का शिलान्यास करने आ रहे हैं। इस दौरान वह राजकीय इंटर कॉलेज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद 9 जनवरी को समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ निकालेंगे। दोनों ही कार्यक्रम की तैयारियों में पदाधिकारी जुटे हुए हैं और अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील कर रहे हैं।

केजरीवाल पॉजिटिव, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत ने कराया टेस्ट

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर रखा है। अभी गत दिनों ही उन्होंने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनसभा की थी, जिसमें अयोध्या निवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी शामिल हुए थे। केजरीवाल के संक्रमित होने के बाद सभाजीत ने अपना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 48 घंटे में आएगी।

लोग भी लापरवाह, दूसरे लहर से नहीं लिया सबक

मंदिर निर्माण शुरू हो जाने के बाद से अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल पालन नहीं हो रहा है। पार्कों, बाजारों व मंदिरों में लोग बिना मास्क के जा रहे हैं। संक्रमण की बढ़ती गति पर कोई ध्यान देना उचित नहीं समझ रहा है। नए वर्ष पर कोविड प्रोटोकॉल को धता बताते हुए अयोध्या धाम स्थित हनुमानगढ़ी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। सीएमओ डॉ.अजय राजा भी मानते हैं कि जिले में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से मास्क व टीके लगवाने की अपील की है।

शासनादेश में नाइट कर्फ्यू का आदेश आया है, जिसे फॉलो कराया जा रहा है। मास्क लगवाने के लिए सख्ती से कदम उठाए जाएंगे। रैलियों पर कोई भी प्रतिबंध अभी नहीं आया है…सलिल पटेल, अपर जिलाधिकारी नगर।

यह भी पढ़ें:-राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता: नैनीताल की टीम में हल्द्वानी और रामनगर के 28 खिलाड़ियों का चयन