अमेरिका : कंसास में आए बवंडर से तीन छात्रों की मौत

अमेरिका : कंसास में आए बवंडर से तीन छात्रों की मौत

विचिटा (अमेरिका)। अमेरिका के कंसास के कुछ हिस्सों में आए बवंडर ने सैकड़ों मकानों और इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कई लोग घायल हो गए, जबकि 15,000 से अधिक लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बवंडर के बीच कंसास लौट रहे ओकलाहोमा मौसम …

विचिटा (अमेरिका)। अमेरिका के कंसास के कुछ हिस्सों में आए बवंडर ने सैकड़ों मकानों और इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कई लोग घायल हो गए, जबकि 15,000 से अधिक लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बवंडर के बीच कंसास लौट रहे ओकलाहोमा मौसम विज्ञान विश्वविद्यालय के तीन छात्र शुक्रवार शाम एक हादसे में मारे गए।

ओक्लाहोमा हाईवे पेट्रोल रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास निवासी निकोलस नायर (20), इलिनॉइस निवासी गेविन शॉर्ट (19) और इंडियाना के रहने वाले ड्रेक ब्रूक्स (22) की शुक्रवार रात 11.30 बजे के करीब एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

एंडोवर के डिप्टी फायर चीफ माइक रूजवेल्ट ने एक बयान जारी कर बताया कि बवंडर से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 30 एजेंसियों के 200 से अधिक आपातकालीन कर्मचारियों के साथ शनिवार को खोज एवं बचाव अभियान जारी रहा। कंसास की गवर्नर लॉरा केली ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आपातकाल घोषित किया है।

ताजा समाचार

अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी 
Etawah में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत: होली खेलकर आने के बाद घर पर अचानक बिगड़ी तबीयत, हत्या का आरोप
'अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा', जावेद अख्तर ने की पाकिस्तानी गायक मुअज्जम अली खान की सराहना 
शाहजहांपुर: होली पर दो पक्षों में विवाद होने पर चले ईंट-पत्थर और लाठी डंडे
सलमान अली आगा के नेतृत्व में टी20 सीरीज खेलने न्यूजीलैंड जाएगा पाकिस्तान, युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर
'भूत बंगला' में जिशु सेनगुप्ता की एंट्री, मेकर्स ने फैंस को बर्थडे पर दिया सरप्राइज