America: केंटकी में अचानक आई बाढ़, 25 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

America: केंटकी में अचानक आई बाढ़, 25 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण बाढ़ आने से केंटकी के एपलाचियन में 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य लोगों को नाव के जरिये बाढ़ से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। जहां अमेरिका के पश्चिमी हिस्सा जहां भीषण गर्मी और सूखे से बेहाल है, …

वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण बाढ़ आने से केंटकी के एपलाचियन में 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य लोगों को नाव के जरिये बाढ़ से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। जहां अमेरिका के पश्चिमी हिस्सा जहां भीषण गर्मी और सूखे से बेहाल है, वहीं दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में अमेरिका प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है।

भारी बारिश के कारण आई बाढ़ को देखते हुए केंटकी गवर्नर एंडी बेशियर ने कहा कि जैसे-जैसे बचाव दल आपदा क्षेत्र में खोज करेंगे, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। केंटकी के गवर्नर ने कहा कि बाढ़ के सभी पीड़ितों को खोजने में हफ्तों लग सकते हैं। इलाके में मूसलाधार बारिश के चलते एपलाचिया के कस्बों में पानी भर गया है। आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया गया था। बचाव दल कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है।

पूर्वी केंटकी के कुछ इलाकों में 48 घंटों में 20 से 27 सेंटीमीटर बारिश होने के बाद शुक्रवार तड़के बारिश हुई। लेकिन कुछ जलमार्गों के शनिवार तक उफान पर रहने की उम्मीद नहीं थी। राज्य के राज्यपाल एंडी बेशियर ने कहा कि वह इस बात की जानकारी अपडेट कर रहे हैं कि अचानक आई बाढ़ में कितने लोग मारे गए। कुछ प्रभावित क्षेत्रों में यह जानना मुश्किल है कि वास्तव में कितने लोग मौजूद थे। वहीं, बचाव दल ने लापता लोगों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और नावों का इस्तेमाल किया। गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि बाढ़ से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे में नेशनल गार्ड की टीम लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की मदद कर रही है। करीब 50 हेलिकॉप्टर, 100 बोट लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बिलावल भुट्टो जरदारी की बैठक