एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बिलावल भुट्टो जरदारी की बैठक

एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बिलावल भुट्टो जरदारी की बैठक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सभी सदस्य देशों (भारत और रूस को छोड़कर) के विदेश मंत्रियों के साथ शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक की। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने पहले घोषणा की थी कि जरदारी …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सभी सदस्य देशों (भारत और रूस को छोड़कर) के विदेश मंत्रियों के साथ शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक की। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने पहले घोषणा की थी कि जरदारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को छोड़कर अन्य एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। लेकिन रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ भी उनकी बैठक नहीं हुई , जबकि अन्य विदेश मंत्रियों के साथ उनकी मुलाकात हुई।

सूत्रों ने हालांकि जोर दिया कि  जरदारी और  लावरोव ने एससीओ विदेश मंत्रियों के लिए रात्रिभोज पर अनौपचारिक रूप से बातचीत की, लेकिन समय की कमी के कारण उनके बीच द्विपक्षीय बैठक नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें:- पीलीभीत में सुरक्षित नहीं पति की जिंदगी, सीतापुर करा दो तबादला