अमीषा पटेल ने ‘गदर 2’ के सेट से ट्विटर पर शेयर की मुहूर्त की फोटो
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल, 2001 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सेकेंड पार्ट जल्द ही आने वाला है। इस लोकप्रिय फिल्म के बार में अपने फैंस को सनी देओल (Sunny Deol) ने भी जानारी दी थी। इसी बीच बता दें, फिल्म की लीड …
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल, 2001 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सेकेंड पार्ट जल्द ही आने वाला है। इस लोकप्रिय फिल्म के बार में अपने फैंस को सनी देओल (Sunny Deol) ने भी जानारी दी थी। इसी बीच बता दें, फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने ‘गदर 2’ के सेट से मुहूर्त की फोटोज ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं।
GADAR 2 ????❤️❤️??????muhurat shot ???? ????❤️the General was kind enough to grace the occasion @surrender.singh1974@rohit_jaykay pic.twitter.com/0vzmD4Sxdn
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 1, 2021
फोटो की बात करें तो तस्वीर में अमीषा के साथ फिल्म के एक्टर सनी देओल नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सनी देओल ‘तारा सिंह’ और अमीषा पटेल ‘सकीना’ के गेटअप में दिखाई दे रही हैं। फैंस फोटो देखकर काफी खुश हैं कि ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूअस’ (Gadar 2: The Katha Continues) की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है।
GADAR 2 .. muhurat shot ???????? pic.twitter.com/0Rl1VNzdqY
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 1, 2021
फिल्म की शूटिंग पंजाब में अमृतसर के पास की जा रही है। सनी और अमीषा तारा सिंह और सकीना के रोल में एक बार फिर फैंस का दिल जीतेंगे। बता दें, निर्देशक अनिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर ‘गदर 2’ के बारे में अपडेट साझा की है और उन्होंने सेट से कई तस्वीरें भी साझा की हैं।
पढ़ें- जॉन अब्राहम फिल्म ‘Attack’ के लिए जैकलीन फर्नांडीस के साथ शूट करने वाले हैं रोमांटिक गाना
फिल्म का सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ाया जाएगा। इस फिल्म में तारा (सनी देओल), सकीना (अमीषा पटेल) और जीत (उनके बेटे) की कहानी दिखाई जाएगी। फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म पहले पार्ट से अच्छी होगी की नहीं और ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर कितना खरी उतरती है।