अलीगढ़: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ ज्ञानवापी मामले में दिए बयान को लेकर दि गई तहरीर, जानें पूरा मामला
अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी गई है। बतादें कि अलीगढ़ के रघुवीरपुरी में रहने वाले अधिवक्ता बृजमोहन शर्मा भाजपा के नेता हैं। भाजपा नेता बृजमोहन शर्मा ने ज्ञानवापी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आस्था के …
अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी गई है। बतादें कि अलीगढ़ के रघुवीरपुरी में रहने वाले अधिवक्ता बृजमोहन शर्मा भाजपा के नेता हैं।
भाजपा नेता बृजमोहन शर्मा ने ज्ञानवापी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आस्था के खिलाफ टिप्पणी को बताते हुए अधिवक्ता चेतन कुमार शर्मा, विपिन चौधरी, योगेश शर्मा आदि के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे और अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी हैं।
मंदिर पर अखिलेश यादव ने की थी टिप्पणी
आपको बतादें कि बृजमोहन शर्मा द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि 18 मई को समाचार पत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जानबूझकर हिंदू धर्म पर अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म में यह है कि कहीं भी पत्थर रख दो। एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे, तो मंदिर बन जाएगा। जिसको लेकर भाजपा नेता बृजमोहन शर्मा का आरोप है कि अखिलेश यादव की इस टिप्पणी से सनातन धर्म के सम्मान व आस्था को ठेस पहुंची है, जिसके लिए अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
बतादें कि भाजपा नेता बृजमोहन शर्मा द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ दी गई तहरीर के बारे पर मामले की जांच को लेकर सिविल लाइंस थाना इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि तहरीर पर जांच चल रही है।
पढ़ें-अखिलेश यादव ने अचानक रद्द की सपा विधायकों की बैठक, फिर दिल्ली के लिये हुए रवाना