राउडी राठौर के सीक्वल में काम करेंगे अक्षय कुमार, 2022 से शुरू होगी शूटिंग
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर बनायी थी। अब इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया जा सकता है। इस खबर को खुद बाहुबली …
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर बनायी थी। अब इस फिल्म का सीक्वल भी बनाया जा सकता है।
इस खबर को खुद बाहुबली के राइटर्स में से एक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने कंफर्म किया है। वो खुद इस सीक्वल की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। खबरों की मानें तो संजय लीला भंसाली ने उन्हें सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखने के लिए अप्रोच किया था। प्रसाद ने ओरिजनल तेलुगू फिल्म को भी लिखा था। हालांकि ये सीक्वल सिर्फ हिंदी के लिए लिखा जा रहा है।
चर्चा है कि अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा राउडी राठौर 2 में भी काम करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू हो जाएगी। उससे पहले अक्षय कुमा और सोनाक्षी अपनी आने वाले कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग निपटा रहे हैं।
फिल्म ‘83’ का इंतजार कर रहे फैंस को मिली गुड न्यूज, टैक्स फ्री हुई फिल्म
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘83’ 24 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। क्रिसमस के मौके पर फिल्म रिलीज की जा रही है और इसी खास मौके पर फिल्म के फैंस को खास तौफा दिया गया है। जी हां, तौफे के तौर पर दिल्ली में फिल्म ‘83’ को टैक्स फ्री (83 Tax Free) कर दिया गया है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- फिल्म ‘83’ का इंतजार कर रहे फैंस को मिली गुड न्यूज, टैक्स फ्री हुई फिल्म