अक्षय कुमार ने ‘Raksha Bandhan’ का नया पोस्टर किया शेयर, फिल्म की रिलीज डेट आउट

अक्षय कुमार ने ‘Raksha Bandhan’ का नया पोस्टर किया शेयर, फिल्म की रिलीज डेट आउट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म रक्षाबंधन का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को लेकर चर्चा में हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रक्षा बंधन’ इसी साल 11 अगस्त में रिलीज होने के लिए …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म रक्षाबंधन का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को लेकर चर्चा में हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रक्षा बंधन’ इसी साल 11 अगस्त में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अक्षय कुमार ने फिल्म रक्षा बंधन का नया पोस्टर साझा कर फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान कर दिया है। पोस्टर में अक्षय कुमार को घर की छत पर बनी बाउंड्री पर बैठे दिख रहे हैं।

इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अक्षय ने लिखा, बहनें जान हैं… प्यार के अट्टू बंधन से बंधे है बहनें और भाई। पेश है उनकी दुनिया की एक झलक पाने की हमारी कोशिश! रक्षा बंधन का ट्रेलर 21 जून को रिलीज होगा।

गौरतलब है कि रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। कलर येलो प्रोडक्शन, जी स्टूडियो, अल्का हीरानंदावी और केप ऑप गुड फिल्म्स इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

पढ़ें-दोस्ताना 2 में काम करेंगे अक्षय कुमार, जानिए कौन हैं फिल्म की लीड एक्ट्रेस