आगरा: एसएसपी के नाम पर हुई लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी

आगरा: एसएसपी के नाम पर हुई लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी

आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक मुकदमें से हटाने के नाम पर एसएसपी सुधीर कुमार के नाम से 80 हजार ठगने का मामला सामने आया था। अभी ये मामला पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि मंगलवार को थाना सिकंदरा में एसएसपी का पेशकार बन दुष्कर्म के मामले में मुकदमे से नाम निकलवाने के …

आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक मुकदमें से हटाने के नाम पर एसएसपी सुधीर कुमार के नाम से 80 हजार ठगने का मामला सामने आया था। अभी ये मामला पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि मंगलवार को थाना सिकंदरा में एसएसपी का पेशकार बन दुष्कर्म के मामले में मुकदमे से नाम निकलवाने के लिए ठग ने आरोपी के भाई से 20 लाख रुपए ऐठ लिए। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सिकंदरा क्षेत्र निवासी कारोबारी के भाई पर एत्मादपुर निवासी युवती की ओर से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी के भाई रमेश से मनोज तिवारी नामक युवक ने एक अज्ञात व्यक्ति को एसएसपी का पेशकार बता कर मिलवाया था।

रमेश का आरोप है कि कथित पेशकार ने अपने साथी रघुनाथ ,सूर्यकांत ,हरीशंकर और सुरेश के साथ मिलकर बलात्कार के मुकदमे में से भाई का नाम निकलवाने का झांसा दिया और एसएसपी आगरा सुधीर कुमार के नाम पर 20 लाख रुपए ठग लिए। मामले की जानकारी होते ही एसएसपी आगरा के आदेश पर थाना सिकंदरा में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पढ़ें- मुरादाबाद: बिजली बिल अपडेट करने के बहाने 74 हजार की ठगी