‘आप’ ने अयोध्या की तीन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, ये रहे नाम…

‘आप’ ने अयोध्या की तीन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, ये रहे नाम…

अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी यानि आप ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 150 प्रत्याशियों वाली लिस्ट में अयोध्या के तीन विधानसभाओं के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। आम आदमी पार्टी जिले में पहला दल है, जिसने विधानसभा चुनाव के लिए बड़े दलों …

अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी यानि आप ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 150 प्रत्याशियों वाली लिस्ट में अयोध्या के तीन विधानसभाओं के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। आम आदमी पार्टी जिले में पहला दल है, जिसने विधानसभा चुनाव के लिए बड़े दलों से पहले अपने तीन उम्मीदवार चुनावी महासमर में उतार दिए हैं। अब लोगों की निगाहें भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों पर है।

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने जारी की लिस्ट

यूपी प्रभारी और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर लिस्ट जारी की, जिसमें गोसाईगंज से आलोक द्विवेदी, रुदौली से मनोज मिश्रा और मिल्कीपुर से हर्षवर्धन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। अब सिर्फ अयोध्या और बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है।

ये भी पढ़ें: रामपुर : ‘मेरे परिवार पर जितना हो सकता था जुल्म हुआ, वालिद को जान का खतरा’

देखने वाली बात यह होगी कि आम आदमी पार्टी अयोध्या विधानसभा पर किस उम्मीदवार को उतारेगी। गौरतलब है कि अभी किसी भी दल ने अयोध्या की पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। इस मामले में आम आदमी पार्टी सबसे अव्वल रही। आप घोषणा कर चुकी है कि वह बेरोजगारों को भत्ता व मुफ्त बिजली देगी।

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: ठंड से ठिठुरे लोग, नगर निगम और प्रशासन अलाव तक नहीं जला पाया

बता दें कि विभिन्न पार्टियों के साथ साथ आप भी यूपी विधानसभा चुनाव में खम ठोक रही है। आप भी चुनावी मैदा में किसी से कम नहीं दिखना चाहती है। पार्टी को उम्मीद है कि इस बार यूपी में उसकी ही सरकार बनेगी।