आदित्य ठाकरे का बुधवार को होगा अयोध्या में आगमन, रामलला के करेंगे दर्शन

अयोध्या। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के अयोध्या आगमन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। अयोध्या पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि आदित्य 15 जून को अयोध्या पहुंचेंगे। रामलला दरबार व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद शाम को सरयू आरती करेंगे। खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र से …
अयोध्या। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के अयोध्या आगमन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। अयोध्या पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि आदित्य 15 जून को अयोध्या पहुंचेंगे।
रामलला दरबार व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद शाम को सरयू आरती करेंगे। खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र से 1200 शिव सैनिक भी बुधवार को अयोध्या पहुंच जाएंगे।
संजय राउत ने सरयू तट का निरीक्षण करने के बाद बताया कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे का सुबह 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर आगमन होगा। दोपहर 1.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।
3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद नगर कोतवाली के रामनगर स्थित इस्कान मन्दिर में दर्शन करने जाएंगे। शाम 5:30 बजे रामलला व बजरंगबली का दर्शन करेंगे।
शाम को नया घाट स्थित सरयू आरती में शामिल होने के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे। इधर, महाराष्ट्र से ट्रेन से आ रहे 1200 शिवसैनिक भी रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। अयोध्या के लगभग सभी होटल बुक हो चुके हैं।
पढ़ें- उन्नाव: रामलला के दर्शन को आएंगे आदित्य ठाकरे, शिवसेना की युवा शाखा ने संभाली कमान