बरेली: साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, परिजनों ने लगाया जाम

बरेली, अमृत विचार। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार इको कार ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर शव रखकर …
बरेली, अमृत विचार। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार इको कार ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जिससे रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। जहां किसी तरह लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया।
जानकारी के मुताबिक, बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की रहने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा अंजली आज सुबह देवचरा के संत बाबा राम दास स्कूल में पढ़ने जा रही थी। अंजली के पीछे उसका भाई जतिन दूसरी साइकिल से आ रहा था। तभी आलमपुर जाफराबाद के पास मोड़ पर तेज रफ्तार इको कार ने छात्रा की साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद चालक इको कार समेत फरार हो गया। इस बीच जतिन ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी। जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। लेकिन हादसे के दो घंटे बीत जाने के बाद भी न तो स्कूल प्रशासन ने कोई सुध ली और न ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इससे आक्रोशित परिजनों और वहां मौजूद लोगों ने शव को आंवला-बदायूं रोड पर रखकर जाम लगा दिया। साथ ही जमकर नारेबाजी करने लगे।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे विधायक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मानने को तैयार नहीं हुए। इस बीच बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र कुमार शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ परिवार को लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह तीन घंटे बाद जाम खुलवाया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं जाम के दौरान वाहनों को भमोरा से आंवला अलीगंज ग्रैनी होते हुए रामगंगा की ओर से गुजारा गया।
बरेली : तेज रफ्तार कार ने मारी छात्रा की साइकिल को टक्कर, मौत परिजनों ने लगाया जाम, आलमपुर जाफराबाद के पास की घटना #UttarPradesh #Bareilly @bareillytraffic @bareillypolice @ssp_bareilly pic.twitter.com/qAa5vxjMXK
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 3, 2022
ये भी पढ़ें : बरेली: स्कूली बच्चों का ऑटो की छत पर बैठे हुए वीडियो वायरल