उत्तर प्रदेश में कोरोना के 49 नए संक्रमित मामले आए सामने, इनमें सात लखनऊ से

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 49 नए संक्रमित मामले आए सामने, इनमें सात लखनऊ से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के सात मरीज मिले हैं। जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना के 49 नये मामले सामने आये हैं। इनमें समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर तैनात एक कर्मचारी भी शामिल है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के सात मरीज मिले हैं। जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना के 49 नये मामले सामने आये हैं। इनमें समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर तैनात एक कर्मचारी भी शामिल है।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1, 98, 164 सैम्पल की जांच की गयी। जिसमें 49 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। प्रसाद ने बताया कि एक दिन में 12 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 266 एक्टिव मामले हैं। इस बीच लखनऊ के उप मुख्य चिकित्साधिकारी मिलिंद बर्धन ने बताया कि लखनऊ में शुक्रवार को सात लोग संक्रमित पाये गये हैं।

इनमें एक संक्रमित व्यक्ति अखिलेश के आवास पर तैनात कर्मचारी है। गौरतलब है कि अखिलेश की पत्नी और बेटी हाल ही में कोरोना संक्रमित हो गयीं थी। बर्धन ने बताया कि इनके संपर्क में आये 100 लोगों की बुधवार को कोरोना जांच की गयी थी। इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि इनके संपर्क में आये 65 लोगों की जांच शुक्रवार को भी की गयी।

पढ़ें: मुरादाबाद : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 85.19 करोड़ से अधिक का पुनरीक्षित बजट मंजूर

इनकी रिपोर्ट आना बाकी है। इस बीच प्रदेश में टीकारण के बारे में प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 13.47 लाख लोगों को टीके की डोज दी गयी। प्रदेश में 12.41 करोड़ लोगों को पहली और 6.73 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें।

ताजा समाचार

Kanpur: नोकझोंक के बीच खाली कराई गई चारागाह की भूमि, 6 लोगों ने बना लिए थे नींव व पिलर, जेसीबी ने उखाड़े
पीलीभीत: लूटपाट करने वाले वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन घटनाओं का खुलासा...अवैध असलहा भी बरामद 
'मनुष्य हूं... देवता थोड़े ही हूं, गलतियां हो सकती हैं पर बदइरादे से नहीं करूंगा', पॉडकास्ट में बोले प्रधानमंत्री मोदी 
कासगंज : हृदय रोगियों के लिए जानलेवा बना मौसम, बरतनी होगी सावधानी
लखीमपुर खीरी: नवागत एसपी के चार्ज संभालते ही चोरों की चुनौती, दो जगह चोरी की वारदात
Lucknow News : मुंह में कपड़ा ठूंस और हाथ-पांव बांधकर क्लीनिक कर्मी की गला दबाकर हत्या