2006 विक्टोरिया पार्क अग्निकांड: मुआवजे की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह आदेश

नई दिल्ली। विक्टोरिया पार्क में 2006 में हुए अग्निकांड में उचित मुआवज़े की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से ADJ रैंक अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया। बता दें, 10 अप्रैल 2006 को मेरठ के विक्टोरिया पार्क में कंज्यूमर ब्रांड शो का आयोजन हुआ था। इसी दौरान भीषण अग्निकांड में 65 लोगों …
नई दिल्ली। विक्टोरिया पार्क में 2006 में हुए अग्निकांड में उचित मुआवज़े की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से ADJ रैंक अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया।
बता दें, 10 अप्रैल 2006 को मेरठ के विक्टोरिया पार्क में कंज्यूमर ब्रांड शो का आयोजन हुआ था। इसी दौरान भीषण अग्निकांड में 65 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक लोग घायल हुए थे।
पीड़ितों ने संजय गुप्ता की अगुवाई में विक्टोरिया पार्क अग्निकांड राहत कल्याण समिति का गठन किया था। संजय गुप्ता और अन्य पीड़ितों की ओर से 2006 में ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। न्यायिक जांच आयोग का भी गठन हुआ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी विशेष जांच समिति ने भी रिपोर्ट दी।
पढ़ें- वृद्धाश्रमों में रहने वाले बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजेगी दिल्ली सरकार: केजरीवाल