संघमित्रा एक्सप्रेस से 143 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

बक्सर। बिहार के बक्सर जिले में संघमित्रा एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद किया है। राजकीय रेल पुलिस के थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि स्पेशल संघमित्रा एक्सप्रेस से उत्तरप्रदेश के रास्ते तस्करी के लिए शराब की खेप भारी मात्रा में लायी जा रही है। सूचना मिलने के साथ ही टीम …
बक्सर। बिहार के बक्सर जिले में संघमित्रा एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद किया है। राजकीय रेल पुलिस के थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि स्पेशल संघमित्रा एक्सप्रेस से उत्तरप्रदेश के रास्ते तस्करी के लिए शराब की खेप भारी मात्रा में लायी जा रही है। सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर बक्सर स्टेशन के एक पर छापेमारी की गयी जहां जेनरल बोगी में एक सीट के नीचे से झोले में रखे 143 शराब को बरामद किया गया। प्रसाद ने कहा कि पुलिस की देखते ही तस्कर फरार हो गया। वहीं, आरपीएफ से बरामद शराब को जीआरपी के हवाले कर दिया। फिलहाल तस्करी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का दावा- भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख को बदला जाएगा