यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बनाये जायेंगे 14 पर्यटन सर्किट : जयवीर सिंह

यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बनाये जायेंगे 14 पर्यटन सर्किट : जयवीर सिंह

मथुरा। यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि जल्द ही प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 14 पर्यटन सर्किट बनाये जायेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मथुरा स्थित ऋषिकुल इन्टरनेशनल स्कूल महाबन में आयोजित चार दिवसीय अमृत संगीत उत्सव का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने …

मथुरा। यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि जल्द ही प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 14 पर्यटन सर्किट बनाये जायेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मथुरा स्थित ऋषिकुल इन्टरनेशनल स्कूल महाबन में आयोजित चार दिवसीय अमृत संगीत उत्सव का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन पर्यटन सर्किट में शहीदों के लिए भी एक सर्किट बनाया जायेगा ।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि ब्रज क्षेत्र का संस्कृतिक विकास करने के लिए एक गांव का चयन करके उसमें पुराने समय की संस्कृति को विकसित किया जायेगा। उनका कहना था कि जिसने ब्रज नहीं देखा उसने उत्तर प्रदेश नहीं देखा और जिसने उत्तर प्रदेश नहीं देखा उसने भारत नहीं देखा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ब्रज क्षेत्र और बुंदेलखण्ड की संस्कृति को बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील है, जिससे इन संस्कृतियों के अंश आने वाली पीढ़ियों को भी मिल सकें। सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि एवं उनकी कर्मभूमि को अति आकर्षित क्षेत्र बनाकर एक नया पर्यटन हब बनाया जायेगा।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि मथुरा का यथाशीघ्र कायाकल्प होने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 हेलीपोर्ट बनाने का प्रस्ताव स्वीकार किया है जों गोवर्धन, आगरा एक्सप्रेस वे के पास, प्रयागराज एवं लखनऊ में बनाये जा रहे हैं। मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश सरकार जनसहभागिता से कार्य रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार को जिस प्रकार से इस बार सहयोग प्रदान किया गया है, प्रदेश सरकार उस पर पूर्णरूप से खरी उतरेगी। उनका कहना था कि ब्रजतीर्थ विकास परिषद की योजनाओं में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर्यटन स्थल घोषित, हनुमतधाम की तर्ज पर होगा विकास

ताजा समाचार

कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल
कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश