मेरठ में 12 पुलिस वालों की कटेगी एक महीने की तनख्वाह

मेरठ में 12 पुलिस वालों की कटेगी एक महीने की तनख्वाह

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में झूठे मामले में एक युवक को फंसाने के मामले की जांच में पुष्टि के बाद एक निरीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मियों का एक माह का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। अल्पसंख्यक आयोग के आदेश पर जिला मजिस्ट्रेट के बालाजी ने इस मामले की जांच अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को …

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में झूठे मामले में एक युवक को फंसाने के मामले की जांच में पुष्टि के बाद एक निरीक्षक समेत 12 पुलिसकर्मियों का एक माह का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। अल्पसंख्यक आयोग के आदेश पर जिला मजिस्ट्रेट के बालाजी ने इस मामले की जांच अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सौंपी थी।

बताया गया है कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नगर डॉ अखिलेश नारायण सिंह के लिप्त पाये जाने पर उनके खिलाफ भी जांच के आदेश दिये गये हैं। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि अल्पसंख्यक आयोग को की गई शिकायत में बताया गया था कि यहां भुमिया के पुल स्थित आफाक के होटल पर पुलिस की मदद से कादिर नामक एक व्यक्ति को जबरन कब्जा दिलवा दिया गया था।

पढ़ें: लखनऊ: मौसम विभाग ने दी जानकारी, दिसंबर के पहले हफ्ते में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

पुलिस ने आफाक और उसके लडकों पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उन्हें जेल भी भिजवा दिया था। पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद भी थाना पुलिस ने आफाक और उसके बेटों पर जानलेवा हमले जैसे मामलों की धाराएं लगाने की कोशिश की, लेकिन अल्पसंख्यक आयोग के आदेश पर मजिस्ट्रेट जांच में पूरा मामले का खुलासा हो सका। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अधिक खबरों की जानकारी के लिए यह भी पढ़ें…

अयोध्या: ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अन्य डिपार्टमेंट बेखौफ!

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में आ चुका है, लेकिन जिले के लोग अभी भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। रही सही कसर सरकारी विभाग पूरी कर दे रहे हैं, जहां से कोविड हेल्प डेस्क ही गायब कर दी गई। सीएमओ खुद मानते हैं कि जिले में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है। वह लगातार लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी कर रहे हैं।