औरैया: हाथापाई कर साढ़े ग्यारह लाख रुपये छीने, भट्ठे में पार्टनरशिप खत्म होने के चलते हुआ विवाद

औरैया: हाथापाई कर साढ़े ग्यारह लाख रुपये छीने, भट्ठे में पार्टनरशिप खत्म होने के चलते हुआ विवाद

औरैया, अमृत विचार। ब्रजेन्द्र यादव उर्फ कल्लू निवासी रजपुरा चिमकुनी अछल्दा इनका भट्ट गांव में है। जिसमें अमित यादव उर्फ चीकू व कन्हैया शुक्ला का श्री बालाजी ईंट उद्योग पाटर्नरशिप मे 2021 से चल रहा था। किसी कारणवश आपस में मतभेद हुआ। पार्टनरशिप खत्म करने का निर्णय लिया गया। जिस पर सह हिस्सेदार बृजेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी चिमकुनी ने बीते 9 अप्रैल को 20 लाख रुपये वापस कर दिया था।

शुक्रवार को ब्रजेन्द्र उर्फ कल्लू ,लोकेंद्र पुत्र  ब्रजेंद्र, कन्हैया शुक्ला,अमित चीकू एग्रीमेंट कैंसिल करने के लिए बिधूना तहसील गए थे। अग्रीमेंट कैंसिल होने पर बाकी के साढ़े 11 लाख रुपये ब्रजेन्द्र कुमार को कन्हैया शुक्ल को देने थे। जिसे लेने हेतु कन्हैया शुक्ला के पिता नारायण शुक्ला, चाचा के पुत्र रामपद शुक्ला के साथ रजपुरा गांव निवासी ब्रजेन्द्र के परिवार के रवि के घर पर लेने गए थे।

जैसे ही घर से रुपए लेकर निकले तो ब्रजेन्द्र यादव उर्फ कल्लू व उनका पुत्र लोकेंद्र उर्फ ओम, गोविंद व 4 अज्ञात लोगों घर के बाहर गेट पर पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही बाहर ये लोग निकले तो उनके साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और साढ़े ग्यारह लाख रुपये का बैग छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए स्कार्पियो से भाग गए।

सीओ अशोक कुमार ने बताया कि ब्रजेन्द्र यादव उर्फ कल्लू निवासी रजपुरा चिमकुनी व अमित यादव उर्फ चीकू एवं कन्हैया शुक्ला का श्री बालाजी ईंट उद्योग में पाटर्नरशिप है। किसी कारणवश आपस में अनबन होने से एगीमेंट निरस्त करा दिया था। रुपये के लेनदेन में आपस में हथापाई कर रुपये पुनः वापस ले लिए गए है। तहरीर प्राप्त हुई है तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धारा में  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: अजीतमल कोतवाली में मुख्य द्वार का डीआईजी ने किया लोकार्पण; जनपद के सभी थानों की हुई समीक्षा