प्रयागराज: शादी में दोस्तों संग आर्केस्टा देखने गये किशोर की चाक़ू से गोदकर हत्या

प्रयागराज: शादी में दोस्तों संग आर्केस्टा देखने गये किशोर की चाक़ू से गोदकर हत्या

प्रयागराज, अमृत विचार। कोरांव थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव में गुरूवार की रात आई बरात में आर्केस्ट्रा देखने गए एक किशोर की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गयी। परिवार में कोहराम मच गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कोरांव थाना क्षेत्र के मरहा मेजा गांव के रहने वाले नितिन मिश्र का बेटा रितेश मिश्र कोरांव क्षेत्र के मिश्रपुर अपने ननिहाल में रहता था। उसके नाना कमला मिश्र की पहले ही मौत हो चुकी है।

घरवालों के मुताबिक गुरुवार की रात में पास के गांव पचेड़ा लगी लड़की की शादी थी। गांव में बरात आई थी। रितेश अपने दोस्तों के साथ शादी में गया हुआ था। वह दोस्तों के साथ आर्केस्ट्रा देख रहा था।

इसी दौरान उसकी चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या किसने और हत्या की वजह क्या है। इसका पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि घटना के बाद रात में दोस्त उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव लेकर गये। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने रितेश के दोस्तों को हिरासत में ले लिया और थाने उठा लाई, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक की मां अर्चना मिश्रा और बहन अर्पिता मिश्रा बेसुध हो गये है।

 

यह भी पढ़े : Loksabha election 2024: यूपी में दोपहर 1 बजे तक 35.73 प्रतिशत हुआ मतदान, अमरोहा में पड़े 40.67 फीसदी वोट

ताजा समाचार

पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत में लगी आग, एक लापता
भाजपा नेता हत्याकांड में लापरवाही पर शाहगंज कोतवाल लाइन हाजिर, मनोज ठाकुर को मिली नई जिम्मेदारी
लखीमपुर-खीरी: सीओ ऑफिस के सामने बियर की दुकान से हजारों की चोरी, व्यापारियों में दहशत
Lok Sabha Election 2024: बांदा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, लिखित आश्वासन के बाद शुरू हो सका मतदान
कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ ‘अशोभनीय टिप्पणियों’ को लेकर बंगाल प्रभारी से तलब की रिपोर्ट
मैनूपुर में सड़क नहीं तो वोट नहीं: राहुल और दिनेश सिंह लौटे मायूस, डीएम के आश्वासन शुरू हुआ मतदान, जानें पूरा मामला