बरेली: मुसलमानों की आबादी के सर्वे को शहाबुद्दीन रजवी ने कहा गलत

बरेली: मुसलमानों की आबादी के सर्वे को शहाबुद्दीन रजवी ने कहा गलत

बरेली, अमृत विचार। मुसलमानों की आबादी वाले सर्वे पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रतिक्रिया दी कि सर्वे में मुसलमानों की बढ़ोतरी की बात कही जा रही है, लेकिन यह पूरा सच नहीं है। उन्होंने कहा कि आर्थिक और सामाजिक रूप से जो पिछड़ा हुआ तबका होगा उसकी आबादी ज्यादा रहेगी। 

इसे किसी भी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। हर धर्म की अपनी-अपनी आबादी है। जो लोग पढ़ लिखकर जागरूक होते हैं वो अपनी आबादी पर नियंत्रण करते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि परिवार छोटा होगा बच्चों की शिक्षा अच्छी होने के साथ-साथ जीवन यापन भी बेहतर तरीके से हो सकेगा। अगर कोई आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर है तो हर तरीके से उस पर असर पड़ेगा। लिहाजा यह सर्वे सच से परे है।

ये भी पढ़ें- बरेली: चौथे चरण के चुनाव के लिए 200 से अधिक बसें रवाना, इस दिन है वोटिंग

ताजा समाचार