बरेली: होरीलाल के हत्यारोपी तीन दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर, जानें मामला

बारादरी में रास्ता रोककर ईंट से कुचलकर की गई थी बुजुर्ग की हत्या

बरेली: होरीलाल के हत्यारोपी तीन दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर, जानें मामला
डेमो फोटो

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी निवासी होरीलाल के हत्यारोपियों तीन दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। सभी आरोपियों के मोबाइल फोन बंद हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश का दावा कर रही है।

कालीबाड़ी में विष्णु बाल सदन के पास रहने वाले होरीलाल (62) का कालीबाड़ी के ही रहने वाले श्याम, राहुल, संजय, मोहित का वोट डालने के समय विवाद हो गया था। होरीलाल के बेटे देवेंद्र ने बताया कि रात 9:30 बजे श्याम, राहुल, संजय पुत्र ध्रुव, मोहित उर्फ भोला निवासी संजय नगर और चनेहटी के धीरज और विजय दोनों भाई कई लोगों के साथ आए और उनके घर पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। 

घर के बाहर लगा बिजली का मीटर और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया था। मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए तब हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। रात करीब 11:30 बजे होरीलाल बेटे अनिल के साथ बारादरी थाना शिकायत के लिए जा रहे थे। रास्ते में हमलावरों ने दोनों को घेर लिया। ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला कर होरीलाल की हत्या कर दी। थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: लड़की की लंबाई कम बताकर तोड़ा रिश्ता, रिपोर्ट दर्ज