अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का मोर्चा: राजस्थान में आंदोलन के कारण कुछ रेल सेवाएं रहेंगी रद्द

अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का मोर्चा: राजस्थान में आंदोलन के कारण कुछ रेल सेवाएं रहेंगी रद्द

जयपुर। केन्द्र सरकार सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के पूर्व मध्य रेलवे पर आंदोलन करने के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुछ रेलसेवाओं को रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 15910 लालगढ-डिब्रुगढ …

जयपुर। केन्द्र सरकार सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के पूर्व मध्य रेलवे पर आंदोलन करने के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुछ रेलसेवाओं को रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 15910 लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा आज प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी। इसी तरह गाडी संख्या 12316 उदयपुर-कोलकाता रेलसेवा 20 जून को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाह रेलसेवा को भी आज रद्द किया गया है।

यह भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामला: नूपुर शर्मा विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- जो कहा गया वो बीजेपी का स्टैंड नहीं