अयोध्या: एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को दबोचा, पूछताछ के लिए ले गई लखनऊ

अयोध्या: एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को दबोचा, पूछताछ के लिए ले गई लखनऊ

अयोध्या। जिले में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) देने आए तीन सॉल्वर को एसटीएफ ने दबोचा है, जिसमें से एक को गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज उसरू से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को एसटीएफ पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। …

अयोध्या। जिले में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) देने आए तीन सॉल्वर को एसटीएफ ने दबोचा है, जिसमें से एक को गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज उसरू से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को एसटीएफ पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

रविवार सुबह 10 बजे से जिले में 51 केंद्रों पर टेट होनी थी। इस दौरान एसटीएफ को भनक लगी की जिले में सॉल्वर गैंग के सदस्य सक्रिय हैं और दूसरों के स्थान पर पेपर देने आए हैं। एसटीएफ की टीम ने सबसे पहले उसरू स्थित गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज में दबिश दी। यहां पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए एक आरोपी को दबोच लिया, जिसकी पहचान आजमगढ़ निवासी संदीप वर्मा के रूप में हुई। वह आजमगढ़ के ही महाराजगंज निवासी उमानंद गुप्ता की जगह पेपर देने आया था।

सूत्र बताते हैं कि उसकी बिनाह पर दो और सॉल्वर को एसटीएफ ने हिरासत में लिया है और पूछताछ के लिए देर शाम तीनों को लखनऊ लेकर चली गई। टेट के नोडल अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि मेरे पास एक सॉल्वर को पकड़े जाने की सूचना आई है। सीओ सिटी पलाश बंशल ने बताया कि एसटीएफ ने कितने लोगों को दबोचा है। इसकी सूचना जिले की पुलिस के पास नहीं है। गौरतलब है कि जिले में 55 हजार अभ्यार्थियों ने टेट देनी थी। पहली पाली में 36 हजार व दूसरी पाली में 19 हजार अभ्यार्थी परीक्षा देनी थी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: सैकड़ों बार हटाया मगर आज तक नहीं हटा सके संडे बाजार, हटाने के बाद फिर सजने लगती है दुकानें

ताजा समाचार

Kanpur News: अंकित बनकर फैज ने नाबालिग से किया दुष्कर्म...धर्मांतरण का बनाया दबाव, हाथ काटने का किया प्रयास
नैनीताल: हाईकोर्ट ने हत्याभियुक्त की फांसी की सजा को बदला
बहराइच: मकान में सेंध लगाकर हजारों की चोरी, चोरों ने पीछे से घर में लगाया सेंध
राष्ट्रीय डेंगू दिवस : मुरादाबाद में तीन साल में मिले 3096 डेंगू संक्रमित रोगी, पर्याप्त नहीं नियंत्रण के उपाय 
बाराबंकी पहुंचे पीएम मोदी, अखिलेश पर कसा तंज, कहा- समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...बस आंसू नहीं निकले
देश के संरक्षित वन क्षेत्रों में पीलीभीत बाघ मित्र मॉडल की गूंज, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व समेत पांच सेंचुरी में हो चुका है लागू