ICC Women’s World Cup : मिताली राज ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, इस मामले में दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं

ICC Women’s World Cup : मिताली राज ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, इस मामले में दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को इतिहास रच दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मिताली वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। …

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को इतिहास रच दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मिताली वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है। बेलिंडा ने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में 23 वनडे खेले थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले तक मिताली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 23 में से 14 मैच जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा था। वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान जीत के मामले में मिताली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की ही पूर्व कप्तान शेरॉन ट्रेडरिया भी दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी
मिताली राज – 24
बेलिंडा क्लार्क – 23
सुसान गोटमैन – 19
ट्रिश मैककेल्वे – 15

ये भी पढ़ें : IPL 2022 : लसिथ मलिंगा की आईपीएल में वापसी, अब इस टीम की गेंदबाजी निखारेंगे