सहवाग का अपार आत्मविश्वास व सकारात्मकता विलक्षण : लक्ष्मण

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तारीफ करते हुए कहा कि सहवाग का आत्मविश्वास और सकारात्मकता ‘विलक्षण और दूसरों पर प्रभाव डालने वाली’ थी। लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, “उच्च गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी के सामने उनकी दक्षता पर सवाल उठाने वालों का मजाक बनाते हुए वीरेंद्र …

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तारीफ करते हुए कहा कि सहवाग का आत्मविश्वास और सकारात्मकता ‘विलक्षण और दूसरों पर प्रभाव डालने वाली’ थी।

लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, “उच्च गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी के सामने उनकी दक्षता पर सवाल उठाने वालों का मजाक बनाते हुए वीरेंद्र सहवाग ने अपने आप को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे घातक सलामी बल्लेबाजों स्थापित किया। वीरू का अपार आत्मविश्वास और सकारात्मकता विलक्षण और दूसरों पर प्रभाव डालने वाली थी।”

सहवाग को उनके करियर के समय सबसे खतरनाक टेस्ट ओपनर बल्लेबाज के रूप में जाना जाता था। उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी 20 मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमश: 8586, 8273 और 394 रन बनाए। 41 वर्षीय सहवाग भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।