‘वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ले सकते हैं टी-20 से संन्यास’, शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बाद अब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अख्तर ने कहा, हो सकता है कि विराट कोहली …
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बाद अब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अख्तर ने कहा, हो सकता है कि विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर लें और अपना पूरा ध्यान टेस्ट और वनडे में लगाए। यदि मैं उनके जगह होता तो यकीनन इसके बारे में फैसला करता।
टी20 में विराट हैं दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल रोहित शर्मा है। विराट ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 104 मुकाबलों में 51.94 की दमदार बल्लेबाजी औसत से 3584 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.37 रहा है। कोहली ने T20I में 32 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है।
टी-20 रैंकिंग में भी हुआ सुधार
बता दें कि हाल ही में कोहली तीनो फॉर्मेंट में 100 मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने थे। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 71 शतक जमाने में सफल हो गए हैं। पिछले तीन साल से कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए थे। फॉर्म में वापसी के साथ-साथ कोहली की टी-20 रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। अब कोहली टी-20 रैंकिंग में 15वें नंबर पर आ गए हैं।
शाहिद अफरीदी की विराट कोहली को सलाह
शोएब अख्तर से पहले शाहिद अफरीदी ने कहा था कि विराट कोहली को अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संन्यास लेना चाहिए, ऐसे फैसले बहुत की कम लोग ले पाते हैं। खासतौर पर एशियाई खिलाड़ियों के लिए ये कठिन होता है। हालांकि मुझे लगता है कि विराट कोहली शान से संन्यास लेंगें।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : मिनटों में बिक गए भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, 23 अक्टूबर को होना है महामुकाबला